मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब को नहीं देंगे जम्मू-कश्मीर का पानी : उमर

जम्मू (अर्जुन शर्मा) : जम्मू-कश्मीर की नदियों से अतिरिक्त पानी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की ओर मोड़ने के उद्देश्य से 113 किलोमीटर लंबी नहर परियोजना के निर्माण की केंद्र की योजना की तीखी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने...
Advertisement

जम्मू (अर्जुन शर्मा) : जम्मू-कश्मीर की नदियों से अतिरिक्त पानी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान की ओर मोड़ने के उद्देश्य से 113 किलोमीटर लंबी नहर परियोजना के निर्माण की केंद्र की योजना की तीखी आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि वह ऐसा नहीं होने देंगे।

उन्होंने यहां मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमें अपने पानी का इस्तेमाल पहले अपने लिए करने दें। जम्मू में सूखे जैसी स्थिति है। जम्मू में नलों में पानी नहीं है, तो हम अपना पानी पंजाब को क्यों दें?’ उमर ने कहा, ‘पंजाब में पहले से ही तीन नदियां सिंधु जल संधि के अंतर्गत हैं। क्या उन्होंने हमें तब पानी दिया, जब हमें इसकी जरूरत थी? हमें शाहपुर कंडी से पानी लेने के लिए वर्षों तक संघर्ष करना पड़ा।’ वहीं, पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने उमर पर इस मुद्दे का राजनीतिकरण करने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित नहरों का उद्देश्य पाकिस्तान में बहने वाले पानी को बचाना है।

Advertisement

Advertisement