बेअदबी के खिलाफ कड़ी सजा का विधेयक पेश करेंगे : मान
चंडीगढ़, 10 जुलाई (ट्रिन्यू/एजेंसी)
पंजाब सरकार बेअदबी के खिलाफ कड़ी सजा का प्रावधान वाला विधेयक पेश करेगी। यह बात मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कही। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार शुक्रवार को राज्य विधानसभा में एक मसौदा विधेयक पेश करेगी। मान ने कहा कि सरकार प्रस्तावित कानून के लिए सभी हितधारकों और धार्मिक संस्थाओं की राय लेगी। मंत्रिमंडल बैठक की अध्यक्षता के बाद मान ने संवाददाताओं से यह बात कही।
पत्रकारों से बातचीत में सीएम मान ने कहा, ‘हम मसौदा तैयार कर रहे हैं। एक कानून बनाया जाएगा। लेकिन इसके लिए हम हितधारकों, धार्मिक संस्थाओं से बात करेंगे। हम मसौदा विधेयक (विधानसभा में) पेश करेंगे।’ उन्होंने कहा, ‘इसे विधानसभा में पेश करने के बाद, हम जनता की राय लेंगे।’ गौर हो कि पंजाब विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बृहस्पतिवार को शुरू हुआ। मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य में भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड द्वारा प्रबंधित बांधों पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की तैनाती को मंजूरी देने के पिछली कांग्रेस सरकार के फैसले को खारिज करने के लिए एक प्रस्ताव लाएगी। उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव शुक्रवार को राज्य विधानसभा में लाया जाएगा। मान ने कहा कि अमरिंदर सिंह सरकार ने बांधों पर सीआईएसएफ की तैनाती के लिए मंजूरी दी थी। मान ने कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार ने खर्च वहन करने पर भी सहमति जताई थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य के बांधों की सुरक्षा करने में सक्षम है।