Mahakumbh 2025 : आस्था या बेवकूफी... पत्नी ने पति को लगवाई 'ऑनलाइन कुंभ डुबकी', देखते ही देखते संगम में डुबो दिया मोबाइल
चंडीगढ़, 26 फरवरी (ट्रिन्यू)
Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ का आज आखिरी स्नान चल रहा है। त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का सुबह से ही तांता लगा हुआ है। सुबह से करोड़ों भक्त संगम में डुबकी लगा चुके हैं लेकिन इस दौरान महाकुंभ का एक अलग ही लेवल देखने को मिला।
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक महिला का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वो संगम में डुबकी लगाती दिख रही है। हौरानी कि बात तो यह है कि इस दौरान उनके पति वीडियो कॉल पर थे और उन्होंने उसे भी डुबकी लगा दी। वायरल वीडियो में एक महिला कुंभ में स्नान करने के लिए आई थी।
View this post on Instagram
इस दौरान वो अपने पति से फोन पर वीडियो कॉल के जरिए बात कर रही थी और फिर देखते ही देखते उसने अपने पति को त्रिवेणी में स्नान करवाने के लिए फोन को ही नदी में डुबो दिया। जी हां, पति को संगम में स्नान का लाभ दिलवाने के लिए महिला ने अपने फोन को 5 बार पानी में डुबकी लगवा दी।
वायरल हो रहा वीडियो इंस्टाग्राम पर @adityachauhan7338 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में साफ देख सकते हैं कि उनका पति बिस्तर पर लेटा हुआ है। जब महिला नदी से बाहर आती है तो फोन बंद हो जाता है।
अब इसे आस्था कहेंगे या बेवकूफी ये तो हम नहीं जानते लेकिन उनकी इस वीडियो पर लोग खूब कमेंट कर रहा है। एक यूजर ने इसपर कमेंट करते हुए कहा, "आज उन्होंने कुंभ में ऑनलाइन स्नान करके अपने पाप धो लिए।"