मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

वेदों के ज्ञाता रावण की पत्नी की भूिमका में िबंदास मॉडल ही क्यों !

राम लीला में पूनम पांडे के अभिनय से पहले विवाद शुुरू
Advertisement

भगवान राम की सेना के समुद्र तट पर पहुंचने की सूचना से ही लंका में खलबली मच जाती है। रावण बेशक अब भी पूरे घमंड में है, लेकिन उसकी पत्नी मंदोदरी पति को समझाने की हर संभव कोशिश करती है। ‘दूतिन्ह सन सुनि पुरजन बानी। मंदोदरी अधिक अकुलानी।’ वह कहती हैं, ‘सुनहु नाथ सीता बिनु दीन्हें। हित न तुम्हार संभु अज कीन्हें।’ असल में आजकल जगह-जगह रामलीला की तैयारी अंतिम चरण में हैं। सोमवार से अनेक जगह राम की लीला का मंचन भी शुरू हो जाएगा। दिल्ली की एक रामलीला कमेटी में मंदोदरी के संवाद अभिनेत्री पूनम पांडे संभवत: कहतीं, लेकिन अब इस पर संशय के बादल हैं। क्योंकि पूनम को यह भूमिका दिए जाने पर विवाद हो गया है।

असल में दिल्ली की लोकप्रिय लव कुश राम लीला कमेटी द्वारा रावण की पत्नी ‘मंदोदरी’ की भूमिका के लिए मॉडल सह अभिनेत्री पूनम पांडे को अनुबंधित किये जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने मांग की है कि उनकी जगह किसी और को यह भूमिका दी जाए। सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चाओं के बाद, यह मुद्दा राजनीतिक गलियारों में भी पहुंच गया है। भाजपा की दिल्ली इकाई के मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख और लव कुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शंकर कपूर ने शनिवार को आयोजकों को पत्र लिखकर पूनम की जगह किसी और को यह भूमिका देने का अनुरोध किया। इससे पहले, विहिप की दिल्ली इकाई के प्रांत सचिव सुरेंद्र गुप्ता ने 22 सितंबर से शुरू होने वाली रामलीला में पांडे द्वारा मंदोदरी की भूमिका निभाने पर आपत्ति जताई थी। कपूर ने पत्र में कहा कि लव कुश रामलीला अपनी अनूठी प्रस्तुति के लिए दिल्ली और देश भर में प्रसिद्ध है, जो बड़ी संख्या में लोगों, खासकर युवाओं को आकर्षित करती है। रामलीला में पूनम को शामिल किए जाने पर कपूर ने आयोजकों से उनसे दूरी बनाने का आग्रह किया।

Advertisement

इसलिए हो रहा विरोध

विरोध कहने वालों का कहना है कि पूनम पांडे न केवल वर्षों से पर्दे से दूर हैं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर विवादों के लिए भी जानी जाती हैं।

समर्थन में क्या कहा गया

लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार ने कहा कि पूनम जिस भूमिका को निभा रही हैं, उसका मंचन 29-30 सितंबर को होगा और आयोजक मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘हर किसी को मौका मिलना चाहिए।’ उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में 500 से अधिक कलाकार हिस्सा लेंगे और पूनम उनमें से एक हैं।

Advertisement
Show comments