मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

ट्रिब्यून चौक के लिए क्यों तोड़ा जा रहा ‘नो-फ्लाईओवर’ नियम

हाईकोर्ट का चंडीगढ़ प्रशासन से सवाल
Advertisement

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने चंडीगढ़ में ट्रिब्यून चौक पर प्रस्तावित फ्लाईओवर के निर्माण के मूल आधार पर मौखिक रूप से सवाल उठाते हुए मंगलवार को कहा कि शहर के मास्टर प्लान में फ्लाईओवर के लिए कोई प्रावधान नहीं है।

चीफ जस्टिस शील नागू की अध्यक्षता वाली पीठ ने परियोजना पर सुनवाई के दौरान यूटी प्रशासन से कहा, ‘मास्टर प्लान चिल्ला-चिल्लाकर कह रहा है कि फ्लाईओवर नहीं बनाना है। आप फिर भी इसे क्यों बना रहे हैं?’ पीठ की सहायता कर रहीं वकील तनु बेदी ने कहा कि चंडीगढ़ मास्टर प्लान को हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद 2015 में अधिसूचित किया गया था और इसमें कभी संशोधन नहीं किया गया। बेदी ने जोर देकर कहा कि चंडीगढ़ की अवधारणा कभी भी किसी अन्य महानगर की तरह नहीं बनाई गई थी। उन्होंने कहा, ‘चंडीगढ़ लग्जरी एसयूवी का शहर नहीं है, बल्कि धीमी गति से चलने वाले वाहनों, साइकिल और पैदल यात्रियों के लिए है।’ पीठ को यह भी बताया गया कि जिस सड़क पर फ्लाईओवर प्रस्तावित है, वह शहर के कई अन्य हिस्सों की तुलना में अपेक्षाकृत कम भीड़भाड़ वाली है। इस मामले की अगली सुनवाई बृहस्पतिवार को होगी।

Advertisement

Advertisement
Show comments