इंदिरा ने निक्सन चिट्ठी क्यों लिखी : अनुराग
पाकिस्तान के साथ 1971 के युद्ध के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा अमेरिका के उस समय के राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन को पत्र लिखे जाने की खबरों के बीच भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने बुधवार को लोकसभा में सवाल किया कि यह चिट्ठी क्यों लिखी गई थी। भाजपा सांसद ने शून्यकाल के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा। ठाकुर ने कहा, ‘यदि 1971 की बात की जाए, तो बलिदान भारत की सेना ने दिया था। लेकिन ‘आयरन लेडी’ किसी और को घोषित कर दिया गया। जो जंग मैदान में जीती गई थी, वह मेज पर हारी गई।’ उन्होंने इंदिरा गांधी के संदर्भ में कहा, ‘यह देश तय करे कि उस समय की सरकार ‘आयरन’ थी कि ‘आयरनी’ (विडंबना) थी...यह आप तय कर लें।’ भाजपा सांसद ने दावा किया कि तीन दिसंबर 1971 को पाकिस्तान द्वारा भारत के पश्चिमी मोर्चों पर हमले किये जाने के बाद इंदिरा गांधी ने निक्सन को चिट्ठी लिखी थी। विपक्षी सदस्यों के शोरगुल के बीच, भाजपा सांसद ने कहा कि सवाल यह खड़ा होता है कि ‘कौन गिड़गिड़ा रहा था, कौन गुहार लगा रहा था, कौन मदद मांग रहा था।’ भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने सदन में पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में इंदिरा गांधी के कदमों का जिक्र करते हुए ‘तोड़-मरोड़कर और गलत तथ्यों’ को पेश किया।