Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

महिला ने Parcel खोला तो पैरों तले खिसक गई जमीन, अंदर से निकला शव, पढ़ें पूरी खबर

Dead body in parcel: पार्सल के साथ 1.3 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग भी की गई
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सांकेतिक फोटो। istock
Advertisement

येंदागंदी (आंध्र प्रदेश), 20 दिसंबर (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Dead body in parcel: आंध्र प्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। येंडागांदी गांव में एक महिला को घर निर्माण में मदद के लिए एक पार्सल का इंतजार था, लेकिन उसके पास जो पार्सल पहुंचा उससे उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पार्सल में इलेक्ट्रॉनिक सामान होने का दावा किया गया, लेकिन जब महिला ने बॉक्स खोला, तो उसमें एक 45 वर्षीय पुरुष का शव था।

Advertisement

शव के साथ एक धमकी भरा पत्र भी मिला, जिसमें परिवार से 1.3 करोड़ रुपये की मांग की गई थी। पत्र में यह भी कहा गया कि रकम नहीं मिलने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। घटना के बाद महिला ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधीक्षक अदनान नईम आसमी ने बताया कि घटना की गहराई से जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि शव 4-5 दिन पुराना है। यह पार्सल ऑटोरिक्शा से महिला के घर पहुंचाया गया था।

पुलिस ने पार्सल पहुंचाने वाले व्यक्ति की पहचान करने के लिए अभियान तेज कर दिया है और क्षत्रिय सेवा समिति के प्रतिनिधियों से भी पूछताछ की जा रही है। महिला ने पहले इसी समिति से घर निर्माण सामग्री के लिए मदद मांगी थी।

यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह फिरौती का मामला है या किसी षड्यंत्र का हिस्सा। फिलहाल, शव की पहचान और घटना के पीछे की मंशा का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement
×