रोहतक के सांपला में कर्मचारी CDPO आफिस पहुंचे तो रह गए दंग, कार्यालय में पड़ा था युवक का शव
Haryana Crime: कस्बा सांपला स्थित सीडीपीओ कार्यालय में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा हुआ मिला है, मृतक के शरीर पर चोट के निशान है, जिससे पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेज दिया। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह जब सीडीपीओ कार्यालय में कर्मचारी पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
शुरुआती जांच में सामने आया कि युवक के शरीर पर चोट के निशान है, जिससे पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई है। बताया जा रहा है कि युवक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है। एफएसएल ओर सीन ऑफ क्राइम की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने मौक पर मौजूद लोगों के बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।ो