मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

...जब जैकी चैन से मिले ऋतिक रोशन, इंस्टाग्राम पर साझा की तस्वीर; फैंस हुए हैरान

कैप्शन में लिखा कि आपसे यहां मिलकर बहुत अच्छा लगा, सर
Advertisement

अभिनेता ऋतिक रोशन ने एक्शन आइकन जैकी चैन के साथ एक तस्वीर साझा करके अपने प्रशंसकों को चौंका दिया है। सोमवार को रोशन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर दो तस्वीरें अपलोड कीं। इनमें वह अमेरिका के बेवर्ली हिल्स स्थित एक होटल के बाहर चैन के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि आपसे यहां मिलकर बहुत अच्छा लगा, सर।

"द फियरलेस हाइना" (1979), "हू एम आई?" (1998) और "पुलिस स्टोरी" (1985) जैसी फिल्मों में अपने उल्लेखनीय काम के लिए मशहूर चैन ने गहरे नीले रंग का ट्रैकसूट पहना था। वहीं रोशन ने सफेद डेनिम और एक जैकेट के साथ उसी रंग के जूते पहने थे। दोनों ने ही हैट पहना हुआ था। रोशन की हालिया फिल्म "वॉर 2" अगस्त में रिलीज हुई थी।

Advertisement

अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रोशन के साथ जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी भी थे। यह 2019 में रिलीज हुई "वॉर" का दूसरा भाग थी, जिसमें रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे। जोनाथन एंटविसल की मार्शल आर्ट्स आधारित फिल्म "कराटे किड: लीजेंड्स" में जैकी चैन अहम भूमिका में दिखे थे। यह फिल्म मई में रिलीज हुई।

इसमें सैडी स्टेनली, राल्फ मैकियो और बेन वांग जैसे कलाकार भी हैं। इसमें चैन ने मिस्टर हान का किरदार निभाया है। यह "द कराटे किड" फ्रैंचाइजी की छठी फिल्म है जो 2010 में आई "द कराटे किड" और टेलीविजन सीरीज "कोबरा काई" की कड़ी में अगली फिल्म है। इस फिल्म ने दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर करीब 11.05 करोड़ डॉलर से ज्यादा की कमाई की थी।

Advertisement
Tags :
Actor Hrithik RoshanBollywood NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsEntertainment NewsHindi Newsjackie chanlatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments