Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नव वर्ष तुम्हारा अभिनंदन संकल्पों के फलक पर हो सपनों का वंदन

स्वच्छ ऊर्जा में शीर्ष पर भारत, अब निवेश होगा दोगुना
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
वर्ष 2025 शुरू हो चुका है। नये साल पर हम-आप में से अनेक लोगों ने नव संकल्प लिए होंगे। परिवर्तन की इस मधुर वेला पर ऐसे कुछ महत्वपूर्ण बदलावों और उम्मीदों पर आइये डालते हैं एक नजर, जिनका असर पड़ेगा बरस भर हम सब पर ....
Advertisement

बंजर भूमि सौर पैनलों से ढकने और समुद्र तट पर विशाल पवन चक्कियां लगाने के साथ ही देश ने 200 गीगावाट से अधिक स्थापित क्षमता हासिल कर ली है। अगले साल 2025 में निवेश दोगुना होकर 32 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है। केंद्रीय नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि छत पर सौर ऊर्जा लगाने और एक करोड़ घरों को हर महीने 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के लिए पीएम-सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए अब तक 1.5 करोड़ से अधिक पंजीकरण हो चुके हैं और अब तक 6.85 लाख से अधिक घरों में ये उपकरण लगाए जा चुके हैं। उन्होंने 2025 की चुनौतियों के बारे में कहा कि ग्रीन हाइड्रोजन की लागत को और कम करने के लिए नयी नीतियां तैयार की जाएंगी।

खूब बनेंगी सड़कें, गुणवत्तापूर्ण होंगे राजमार्ग

Advertisement

देश में पिछले 10 वर्षों में रिकॉर्ड 56,700 किलोमीटर राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण करने के बाद सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय 2025 में गुणवत्ता पर ध्यान देगा। राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2013-14 में 0.91 लाख किलोमीटर से बढ़कर 1.46 लाख किलोमीटर हो गई है। नवनियुक्त राजमार्ग मंत्रालय के सचिव वी. उमाशंकर ने कहा, दिल्ली-जयपुर (एनएच-48) और अमृतसर-जामनगर आर्थिक गलियारे जैसे कुछ राजमार्गों की गुणवत्ता में सुधार के लिए कदम उठाने जा रहा है। एक बयान में कहा गया, ‘वर्ष 2025 में इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) क्षेत्र और वृद्धि के लिए तैयार है। यह प्रगतिशील नीतियों, बढ़े हुए निवेश तथा टिकाऊ बुनियादी ढांचे के लिए एकीकृत प्रयास से प्रेरित है।’

महाराजा चार्ल्स की नववर्ष सम्मान सूची में भारतीय मूल के 30 लोग

सामुदायिक नेताओं, प्रचारकों, शिक्षाविदों और चिकित्सकों समेत 30 से अधिक भारतीय मूल के पेशेवरों को ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स की 2025 नववर्ष सम्मान सूची में शामिल किया गया है। ब्रिटेन के महाराजा के नाम पर कैबिनेट कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष जारी की जाने वाली इस सूची के अनुसार शिक्षा के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सतवंत कौर देओल को ‘कमांडर्स ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर’ (सीबीई) से सम्मानित किया जाएगा। इनके अलावा ‘प्रतिस्पर्धा कानून’ के क्षेत्र में सेवाओं के लिए चार्ल्स प्रीतम सिंह धनोवा तथा स्वास्थ्य सेवा, विज्ञान और नवाचार एवं प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में सेवाओं के लिए सर्जन प्रोफेसर स्नेह खेमका समेत 30 भारतीयों को सम्मानित किया जाएगा।

अंतरिक्ष डॉकिंग प्रयोग : इसरो की नजर एक और तकनीकी लक्ष्य पर

भविष्य के अंतरिक्ष मिशन के लिए महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकी- अंतरिक्ष ‘डॉकिंग’ का प्रदर्शन करने वाले इसरो के दो अंतरिक्ष यान सफलतापूर्वक एक दूसरे से अलग हो गए और उन्हें वांछित कक्षा में स्थापित कर दिया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की नजर अब एक और तकनीकी उपलब्धि पर है। इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहा कि रॉकेट ने 15 मिनट से अधिक की उड़ान के बाद उपग्रहों को 475 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित कर दिया है। सोमनाथ ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि डॉकिंग प्रक्रिया में एक और सप्ताह का समय लग सकता है और यह बहुत कम समय में...करीब सात जनवरी को होने जा रहा है।’

सोना छू सकता है रिकॉर्ड 90 हजार रुपये का स्तर

सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का भाव नये साल में भी रिकॉर्ड तोड़ता रहेगा। वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं के बीच घरेलू बाजार में यह 90,000 रुपये के स्तर तक भी जा सकता है। मौद्रिक नीति में नरम रुख तथा केंद्रीय बैंकों की खरीद से भी इसके भाव बढ़ेंगे। वर्तमान में सोने का भाव 79,350 रुपये प्रति 10 ग्राम तक है।

बॉलीवुड की कई फिल्मों पर नजर

नये साल में बॉलीवुड की कई फिल्मों पर नजर रहेगी। सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ मार्च में ईद के मौके पर आने वाली है। साल 2025 में कंगना रणौत की ‘इमरजेंसी’, अक्षय कुमार की ‘स्काई फोर्स’, शाहिद कपूर की ‘देवा’ और विक्की कौशल अभिनीत ‘छावा’ भी रिलीज होंगी। वर्ष 2025 में ही ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘रेड 2’, ‘हाउसफुल 5’, ‘वॉर 2’, ‘बागी 4’, ‘दे दे प्यार दे 2’ और ‘सन ऑफ सरदार 2’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों के सीक्वल भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगे। आलिया भट्ट अभिनीत फिल्म ‘अल्फा’ और आमिर की ‘सितारे जमीन पर’ भी रिलीज होंगी। इनपुट : एजेंसियां

जम्मू में मंगलवार को एलओसी पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ की महिला जवान। बीएसएफ ने नववर्ष संदेश में देशवासियों को बधाई दी है और कहा है कि सरहदें सुरक्षित हैं। - फोटो : एएनआईजम्मू में मंगलवार को एलओसी पर सुरक्षा में तैनात बीएसएफ की महिला जवान। बीएसएफ ने नववर्ष संदेश में देशवासियों को बधाई दी है और कहा है कि सरहदें सुरक्षित हैं। - फोटो : एएनआई
Advertisement
×