धरती पर सुस्वागतम सुनीता!
केप कैनवेरल/नयी दिल्ली (एजेंसी) : अंतरिक्ष में नौ माह से फंसे नासा के दो अंतरिक्ष यात्रियों- सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर का धरती पर स्वागत किया जा रहा है। एक दिन पहले ‘स्पेसएक्स’ का यान धरती के लिए रवाना हुआ। विल्मोर ने रविवार को अंतरिक्ष स्टेशन का ‘हैच’ खोला और चारों नए यात्री अंदर गए। सुनीता और बुच ने उनका स्वागत गले मिलकर और हाथ मिलाकर किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नासा की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स को पत्र लिखकर भारत आने का न्योता दिया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा एक मार्च को लिखे गए पत्र को नासा के पूर्व अंतरिक्ष यात्री माइक मैसिमिनो के माध्यम से विलियम्स को भेजा गया है। इस पत्र को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किया। मोदी ने पत्र में लिखा, ‘भले ही आप हजारों मील दूर हों, लेकिन आप हमारे दिलों के करीब हैं। भारत के लोग आपके अच्छे स्वास्थ्य और आपके मिशन में सफलता के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।’
फोटो : रॉयटर्स