ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Welcome 2025 : नए साल में हुए बड़े बदलाव, बदल गए FD से लेकर यूपीआई के ये नियम

Welcome 2025 : नए साल में हुए बड़े बदलाव, बदल गए FD से लेकर यूपीआई के ये नियम
वर्ष 2025 शुरू हो चुका है। नये साल पर हम-आप में से अनेक लोगों ने नव संकल्प लिए होंगे। परिवर्तन की इस मधुर वेला पर ऐसे कुछ महत्वपूर्ण बदलावों और उम्मीदों पर आइये डालते हैं एक नजर, जिनका असर पड़ेगा बरस भर हम सब पर ....
Advertisement

चंडीगढ़, 1 जनवरी (ट्रिन्यू)

Welcome 2025 : नए साल 2025 का आगाज हो गया है और लोग अपने जीवन में कई बदलाव करने के लिए अपनी लिस्ट तैयार कर रहे हैं। बता दें कि यह नया साल आपके रोजमर्रा के जीवन में भी कई बदलाव लाने वाला है क्योंकि इस महीने में ऐसे कई बदलाव होने जा रहे हैं, जिनका असर वित्तीय स्थिति और जरूरतों पर पड़ेगा।

Advertisement

आरबीआई का एफडी नियम

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों और हाउसिंग फाइनेंस फर्मों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट नियमों में बदलाव किया है। नए FD नियम जनवरी 2025 में लागू होंगे।

वीजा लागू करने से पहले पढ़ें नियम

जो भारतीय थाईलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूनाइटेड किंगडम जैसे देशों में वीजा अप्लाई करना चाहते हैं, उन्हें वीजा दिशा-निर्देशों के नए अपडेट के बारे में पता होना चाहिए जो इस वर्ष लागू होंगे।

RuPay का नया नियम

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया (NCP) ने RuPay क्रेडिट कार्डधारकों के लिए दिशा-निर्देश अपडेट किए हैं जो 1 जनवरी, 2025 से लागू होंगे। संशोधित नीति विशेष एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस के लिए टियर-आधारित खर्च मानदंड पेश करेगी।

सेंसेक्स, बैंकेक्स में होंगे ये बदलाव

सेंसेक्स, बैंकेक्स और सेंसेक्स 50 इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट की मासिक एक्सपायरी डेट को 1 जनवरी, 2025 से संशोधित किया जाएगा। 28 नवंबर को बीएसई की घोषणा के अनुसार, सेंसेक्स के साप्ताहिक कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी, 2025 से हर सप्ताह शुक्रवार से हर मंगलवार को समाप्त होंगे।

यूपीआई123पे की सीमा बढ़ी

आरबीआई ने फीचर फोन के लिए यूपीआई123पे के तहत लेनदेन की सीमा 5,000 से बढ़ाकर 10,000 रुपए कर दी है। यह नया नियम एक जनवरी यानि आज से लागू हो जाएगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsEPFOfinanceFixed Depositlatest newsNiftyRBIRules Changed In 2025Rupay CardSensexUPIVisaWelcome 2025Year 2025 New Ruleदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार