मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Wedding Season : सात समंदर पार से दुल्हन लाया हरियाणवी छोरा, गांव में लगाए देशी ठुमके.. ऐसे चढ़ा प्यार परवान

Wedding Season : सात समंदर पार से दुल्हन लाया हरियाणवी छोरा, गांव में लगाए देशी ठुमके.. ऐसे चढ़ा प्यार परवान
Advertisement

देशपाल सौरोत/हमारे प्रतिनिधि

पलवल, 15 दिसंबर।

Advertisement

कहते हैं कि प्यार जाति, बंधन और देश की सीमाएं भी नहीं देखता। प्यार का जुनून जब चढ़ता है तो वह सभी सीमाओं लांघ देता है। जी हां यहां कलवाका गांव निवासी अमित नरवार फ्रांस के पेरिश शहर से विदेशी बहु लाकर इन दिनों खूब चर्चाओं में है। चार साल पहले विदेशी लडकी से हरियाणवी छोरे को हुआ प्यार अब परवान चढ़ा है। अमित व सीसेल मैरिली की शादी पलवल के विष्णु गार्डन में पूरे हिदू रीति-रिवाज से हुई। विदेशी बहु को देखने के लिए गांव की महिलाओं और ग्रामीणों का तांता लगा हुआ है। वहीं अपने पति और ससुराल के लोगों के साथ विदेशी बहु हरियाणवी गानों पर ठुमके लगाकर सबका मन मोह रहीं हैं।

कैसे और कहां हुआ दोनों का प्यार

बता दें कि गाव कलवाका के रहने वाले 30 वर्षीय अमित नरवार की दोस्ती फ्रांस देश के पेरिश शहर की रहने वाली सीसेल मैरिली से उत्तराखंड़ के ऋषिकेश में हुई। कोरोना काल से पहले सन 2019 में ऋषिकेश में अमित योगा टीचर की जॉब करता था और उन दिनों सीसेल मैरिली भी ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए 2 महीने का कोर्स करने के लिए आई थी। पहली नजर में ही दोनों में प्यार हो गया। सीसेल मैरिली अपना योगा कोर्स करने के बाद वापिस फ्रांस चली गई।

उन दिनों कोरोना काल होने की वजह से दोनों की मुलाकात नहीं हो पाई और कुछ दिनों तक वीडियो कॉल पर ही बात करते रहे। इसी दौरान अमित के परिवार वाले उसकी शादी किसी और लड़की से करना चाह रहे थे। अमित ने अपने प्यार की कहानी अपने परिवार वालों को बता दी। परिजनों से शादी के लिए सहमति नहीं बन पाने के बाद नवंबर 2021 को अमित अपना घर और नौकरी छोडकर प्यार को पाने के लिए सात समंदर पर फ्रांस चला गया।

सीसेल मैरिली आर्ट में मास्टर्स थी तो उनकी फ्रांस में सरकारी नौकरी लग गई। दोनों फ्रांस में ही लिव इन रिलेशन में रहने लगे। अमित नरवार की भी फ्रांस में ही योगा टीचर की नौकरी लग गई। सन 2022 से 2024 तक वो दोनों फ्रांस में ही एक साथ रहे। सीसेल के पिता की कैंसर से मौत हो चुकी थी। परिवार में उनका भाई और मां हैं फिर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया। अपने माता- पिता से शादी की बात की तो उनका परिवार राजी हो गया।

फिर उन्होंने भारत आकर अपने परिवार के साथ गत 12 दिसंबर 2024 को पलवल में एक मैरिज हॉल में पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ सीसेल मैरिली से शादी कर ली। पूरा परिवार और गांव के लोग इस शादी से खुश हैं। सीसेल की सरकारी नौकरी होने की वजह से ही वो दोनों अब फ्रांस में ही रहना चाहते हैं और यहां परिवार के पास भी आते रहेंगे।

क्या कहती हैं सीसेल मैरिली

मैरिली ने बताया कि 2019 में वह भारत के ऋषिकेश में योगा सीखने के लिए आई थी तभी अमित से प्यार हो गया। वो शादी करने के लिए भारत आई हैं। यहां उन्हें खूब प्यार मिला और परिवार के सभी लोग उनकी शादी से खुश हैं। उन्हें हिंदी भाषा नहीं आती, लेकिन वह हरियाणवी गानों पर डांस करती हैं। कई गाने तो वह हिंदी में गाती भी हैं। हिंदुस्तान की रीति रिवाज उन्हें खूब पसंद हैं।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest newsLove StoryPalwal NewsWedding Season