ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Weather Update: हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कश्मीर घाटी में हिमपात

Weather Update: गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी ताजा हिमपात दर्ज किया गया
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में ताजा बर्फबारी के बाद पर्यटक बर्फ से खेलते हुए। पीटीआई फोटो
Advertisement

श्रीनगर/चंडीगढ़, 15 मार्च (एजेंसी/ट्रिन्यू)

Weather Update: हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व जम्मू कश्मीर में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। कश्मीर घाटी में शनिवार को ताजा हिमपात (Snowfall) दर्ज किया गया, जिससे मैदानी इलाकों तक बर्फ गिरने की दुर्लभ घटना देखने को मिली। वहीं, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल व चंडीगढ़ में बारिश और ओलावृष्टि (Hailstorm) से मौसम में बड़ा बदलाव आया है।

Advertisement

अधिकारियों के अनुसार, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। इसके अलावा, गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम जैसे प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भी ताजा हिमपात दर्ज किया गया। बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के ऊँचाई वाले इलाकों और अन्य पहाड़ी क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई। कश्मीर के अन्य हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश (Rainfall) दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने शनिवार को रुक-रुक कर बारिश और ऊँचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी रहने की संभावना जताई है। रविवार सुबह तक हल्की बारिश के बाद मौसम में सुधार आने की उम्मीद है।

पंजाब में बारिश और ओलावृष्टि, 13 जिलों में येलो अलर्ट

पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के प्रभाव से पंजाब के कई जिलों में शनिवार को बारिश और तेज़ हवाओं की चेतावनी जारी की गई है। लुधियाना, पटियाला और बठिंडा में शुक्रवार को बारिश दर्ज की गई। मानसा जिले में देर रात भारी ओलावृष्टि और बारिश के कारण किसानों की फसल को नुकसान पहुंचा। 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं चलने की संभावना के कारण 13 जिलों में येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया गया है।

 

Advertisement
Tags :
Chandigarh WeatherHaryana WeatherHindi NewsPunjab weatherweather forecastWeather Updateचंडीगढ़ मौसमपंजाब मौसममौसम अपडेटमौसम भविष्यवाणीहरियाणा मौसमहिंदी समाचार