Weather Update: चंडीगढ़ में बदला मौसम, दिल्ली-NCR में आंधी और बारिश का ऑरेंज अलर्ट
चंडीगढ़, 30 मई (वेब डेस्क)
Weather Update: चंडीगढ़ में मौसम ने शुक्रवार सुबह अचानक करवट ली। तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई, जिससे शहर का तापमान कुछ हद तक गिरा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। पंजाब व हरियाणा के कुछ इलाकों में भी सुबह से बादल छाए हुए हैं और बारिश हो रही है।
वहीं, दिल्ली-NCR और देश के अन्य मैदानी इलाकों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं उमस भरा मौसम बना हुआ है तो कहीं रुक-रुककर बारिश हो रही है।
मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए आज ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। चेतावनी के मुताबिक क्षेत्र में तेज आंधी और हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। हवाओं की रफ्तार 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंचने की संभावना है।
IMD के पूर्वानुमान के अनुसार 31 मई को भी आसमान आंशिक रूप से बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बारिश हो सकती है। आंधी के दौरान हवाएं 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। 1 जून को भी बादल छाए रहेंगे, गर्जना हो सकती है, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा।