मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Weather Update : चंडीगढ़ में मौसम ने बदला मिजाज, आंधी-तूफान और तेज बारिश ने ली एंट्री

मुंबई में बारिश और तेज हवाओं का पूर्वानुमान
Advertisement

चंडीगढ़/मुंबई, 21 मई (भाषा)

Weather Update : चंडीगढ़ और इसके आसपास के क्षेत्रों में मौसम ने अचानक करवट ली है। आज शाम को शहर में धूल भरी आंधी चली, जिससे दृश्यता प्रभावित हुई और जनजीवन कुछ समय के लिए अस्त-व्यस्त हो गया। तेज हवाओं के साथ कुछ जगहों पर हल्की बूंदाबारी भी देखने को मिली।

Advertisement

https://img.cdn.sortd.mobi/dainiktribuneonline-com-prod-sortd/media1046d960-5e3d-11f0-ba37-9bdf035e3b49.mp4

मौसम विभाग के अनुसार, यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है। इसके चलते तापमान में भी मामूली गिरावट दर्ज की गई। दिन भर की उमस के बाद शाम के समय हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को कुछ राहत दी, हालांकि बारिश की तीव्रता ज्यादा नहीं थी। चंडीगढ़ के अलावा पंचकूला, मोहाली और जीरकपुर जैसे आसपास के क्षेत्रों में भी इसी तरह की मौसम स्थिति देखने को मिली।

https://www.dainiktribuneonline.com/wp-content/uploads/2025/05/WhatsApp-Video-2025-05-21-at-5.01.49-PM.mp4

वहीं, भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मुंबई में बुधवार को आंधी और मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। नगर निगम के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। भारत की वित्तीय राजधानी के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात बादलों की गरज और बिजली चमकने के साथ भारी बारिश हुई।

मुंबई नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आईएमडी के अनुसार, महानगर में आमतौर पर बादल छाए रहने और मुंबई समेत उसके उपनगरों में बारिश होने के आसार हैं। उन्होंने बताया कि 20 मई को सुबह आठ बजे से 21 मई को सुबह आठ बजे के बीच 24 घंटे के भीतर शहर में 24 मिलीमीटर बारिश हुई जबकि पूर्वी उपनगरों में 26 मिलीमीटर और पश्चिमी उपनगरों में 40 मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई।

आईएमडी के अनुसार, 15.6 मिलीमीटर से 64.4 मिलीमीटर के बीच वर्षा को ‘मध्यम' श्रेणी में रखा जाता है। बीएमसी ने कहा कि सुबह छह बजकर चार मिनट पर 3.07 मीटर ऊंची लहरें और शाम छह बजकर 35 मिनट पर 3.79 मीटर की ऊंची लहरे उठने की संभावना है। पूर्वाह्न 11 बजकर 54 मिनट पर और रात एक बजकर 25 मिनट पर क्रमश: 1.74 मीटर तथा 1.71 मीटर नीची लहरें दर्ज किए जाने की संभावना है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh Weatherchandigarh weather forecastDainik Tribune newsHindi NewsIMDlatest newsLatest Weather NewsMumbai Weather AlertRain Alertrain in chandigarhSummer SeasonWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमौसम की जानकारीहिंदी न्यूज