ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Weather Update: कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत, हवाई, रेल व सड़क यातायात प्रभावित

Weather Update: कोहरे के कारण कई स्थानों पर दृश्यता शून्य तक पहुंची
कोहरे की चादर में लिपटा जगाधरी। हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 10 जनवरी (ट्रिन्यू) 

Weather Update: उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में कोहरे और ठिठुरन का प्रकोप जारी है। कोहरे के कारण दृश्यता शून्य तक पहुंच गई, जिससे परिवहन व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है।

Advertisement

Weather Update: मौसम का बड़ा बदलाव संभावित

भारत मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, 11-12 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। इससे मैदानी क्षेत्रों में भी मौसम में बदलाव होगा। पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश के साथ दक्षिण हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में ओले गिरने की संभावना जताई गई है।

Weather Update: हवाई और रेल सेवाओं पर असर

घने कोहरे के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर 100 से अधिक उड़ानें देरी से चल रही हैं। कई उड़ानें रद्द भी करनी पड़ी हैं। हालांकि, CAT III तकनीक से लैस विमान कम दृश्यता में भी संचालन कर पा रहे हैं। एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने यात्रियों को समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचने और फ्लाइट की स्थिति की जानकारी लेने की सलाह दी है।

रेल यातायात पर भी कोहरे का गहरा असर पड़ा है। उत्तर भारत में कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Weather Update: मौसम के बदलने की उम्मीद

इस महीने का तीसरा बड़ा पश्चिमी विक्षोभ शुक्रवार को पहाड़ों पर पहुंच रहा है। बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से आने वाली नम हवाओं के कारण 11 जनवरी से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में बादल छा सकते हैं। हिमाचल और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना है।

Weather Update: घने कोहरे में लिपटा जगाधरी

जगाधरी से हमारे प्रतिनिधि के अनुसार पूरा इलाका आधी रात से घने कोहरे की चादर लिपटा हुआ है। सीजन में अब तक का यह सबसे ज्यादा कोहरा है। विजिबिलिटी बहुत कम होने की वजह से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जगाधरी पांवटा रोड, पुराना सहारनपुर रोड, जगाधरी अंबाला रोड आदि इलाकों में दिखाई न देने के कारण वाहन सड़कों के किनारे खड़े हुए हैं।

वहीं घने कोहरे के कारण लक्कड़ मंडी, घास मंडी सब्जी मंडी आदि में आज माल की आवक देरी से हुई है। कड़ाके की सर्दी के कारण सबसे ज्यादा परेशानी दो पहिया वाहन चालकों को हो रही है।

कैथल में घना कोहरा: रेल व सड़क यातायात प्रभावित, बारिश व ओलों की संभावना

कैथल से हमारे प्रतिनिधि ललित शर्मा के अनुसार शुक्रवार सुबह कैथल घने कोहरे की चपेट में रहा, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ। बीती रात 9 बजे से कोहरा पड़ना शुरू हुआ और सुबह 11 बजे तक दृश्यता मात्र 10 मीटर तक सिमट गई। इससे रेल और सड़क यातायात की गति धीमी हो गई।

जींद जाने वाली ट्रेन कैथल में करीब एक घंटे की देरी से पहुंची, वहीं बसें भी अपने गंतव्य स्थानों के लिए देरी से रवाना हुईं। दिन का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कम हवा के कारण न्यूनतम तापमान में हल्की वृद्धि हुई है।

पिछले दो दिनों से कोहरा कम था, जिससे लोगों को राहत मिली थी। हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार रात से मौसम के और खराब होने की संभावना जताई है। गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओले गिरने की संभावना है।

कृषि विशेषज्ञों की सलाह

कोहरे और तापमान में गिरावट को देखते हुए कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को गेहूं की फसल में सिंचाई न करने की सलाह दी है। कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने कहा कि 11 और 12 जनवरी को राज्य में हवाओं में बदलाव और हल्की बारिश की संभावना है। 13 जनवरी से मौसम सामान्य और खुश्क रहने की उम्मीद है।

अन्य जिले भी प्रभावित

कैथल के अलावा हिसार, रोहतक, पानीपत, रेवाड़ी, करनाल, सोनीपत, झज्जर, यमुनानगर, जींद, सिरसा, भिवानी और पलवल भी घने कोहरे की चपेट में हैं। पानीपत, हिसार के बालसमंद, रोहतक के कलानौर और रेवाड़ी में दृश्यता बेहद कम रही।

Advertisement
Tags :
Chandigarh WeatherHaryana WeatherHindi NewsNorth India WeatherPunjab weatherweather newsweather predictionWeather Updateउत्तर भारत मौसमचंडीगढ़ मौसमपंजाब मौसममौसम अपडेटमौसम भविष्यवाणीमौसम समाचारहरियाणा मौसमहिंदी समाचार