मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Weather Update : पंजाब-हरियाणा में मौसम का बड़ा अलर्ट, आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना

मौसम विभाग ने जारी किया विशेष बुलेटिन
Advertisement

Weather Update : उत्तर-पश्चिम भारत में सक्रिय हो रहे नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 5 से 7 अक्टूबर तक मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञान केंद्र, चंडीगढ़ ने आज एक विशेष मौसम बुलेटिन जारी कर चेतावनी दी है कि इस अवधि में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं।

साथ ही, भारी से अति भारी वर्षा और कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 4 अक्टूबर को यह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसका असर अगले तीन दिनों तक देखने को मिलेगा। 5 से 7 अक्टूबर के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कई हिस्सों में भारी वर्षा, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती हैं।

Advertisement

विशेष रूप से 6 अक्टूबर को इसका असर चरम पर रहने की संभावना जताई गई है, जब अधिकांश जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी है। मौसम विभाग ने आगाह किया है कि इस दौरान तेज हवाएं 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती हैं। इससे खेतों में खड़ी फसलों और खुले में रखी सामग्री को नुकसान पहुंचने की आशंका है। वहीं, बिजली गिरने और ओलावृष्टि से किसानों को सबसे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत बताई गई है।

पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर मैदानी इलाकों तक असर

बुलेटिन में कहा गया है कि पश्चिमी विक्षोभ का असर केवल पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों से लेकर उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों तक इसकी सक्रियता बनी रहेगी। इससे सामान्य जनजीवन पर भी असर पड़ सकता है।

प्रशासन और किसानों के लिए चेतावनी

मौसम विभाग ने प्रशासन को आपदा प्रबंधन की तैयारियां रखने की सलाह दी है। वहीं किसानों को गेहूं, धान और सब्जियों जैसी खड़ी फसलों को सुरक्षित करने के निर्देश दिए गए हैं। किसानों को सलाह दी गई है कि वे ओलावृष्टि और तेज हवाओं से बचाव के लिए फसल कटाई और भंडारण कार्यों में सावधानी बरतें।

अगले 5 दिन रहना होगा सतर्क

मौसम विभाग का कहना है कि आगामी पांच दिन तक लगातार मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा। 5 से 7 अक्टूबर के बीच भारी बारिश, बिजली गिरने और आंधी-तूफान की स्थिति सबसे अधिक गंभीर हो सकती है। इसके चलते लोगों को गैर-जरूरी यात्राओं से बचने और घरों से बाहर निकलते समय सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।

Advertisement
Tags :
Chandigarh WeatherDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana WeatherHaryana Weather AlertHaryana-Punjab WeatherHindi Newslatest newsPunjab weatherPunjab Weather AlertPunjab Weather UpdateWeather Updateदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments