Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Weather Update: दिल्ली, हरियाणा व चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में भारी बारिश, उड़ानों में देरी, जनजीवन प्रभावित

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिब्यून टीम/एजेंसी) Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ समेत अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश, तेज आंधी और तूफानी हवाओं ने जनजीवन...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सिरसा में भारी बारिश से जलमग्न सड़क। हप्र
Advertisement

चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिब्यून टीम/एजेंसी)

Weather Update: उत्तर भारत के कई राज्यों में शुक्रवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली। दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल और चंडीगढ़ समेत अनेक क्षेत्रों में भारी बारिश, तेज आंधी और तूफानी हवाओं ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है।

Advertisement

दिल्ली में शुक्रवार सुबह तेज बारिश के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन में बाधा आई। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने बताया कि खराब मौसम के कारण कई उड़ानों में देरी हुई है। एअर इंडिया ने भी उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों में खराब मौसम के चलते उड़ानों पर असर पड़ने की पुष्टि की है।

बारिश और तूफान के कारण दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ उखड़ने और जलभराव की घटनाएं सामने आई हैं। नजफगढ़ में भारी बारिश के चलते एक मकान ढह गया, जिसमें तीन बच्चों और एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई।

हरियाणा के भिवानी में तूफान के चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। कई जगह पेड़ और बिजली के खंभे टूट गए, जिससे सुबह तीन बजे से बिजली बंद है। फतेहाबाद में तेज आंधी और बारिश के बाद न केवल बिजली बाधित हुई, बल्कि शहर में पेयजल आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। सिरसा में भारी बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई।

झज्जर, जींद, होडल, पानीपत और जगाधरी समेत राज्य के कई हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे मंडियों में खुले में पड़ी गेहूं की फसल भीग गई है। किसान चिंता में हैं, क्योंकि कई जगह अभी तक 15% गेहूं की फसल खेतों में ही खड़ी है, विशेषकर पॉपुलर के खेतों में। भूसा भी खुले में पड़ा है, जिससे नुकसान की आशंका बढ़ गई है।

उधर चंडीगढ़ और पंजाब के विभिन्न क्षेत्रों में भी बारिश से मौसम सुहावना हो गया है। तापमान में गिरावट से लोगों को गर्मी से राहत जरूर मिली है, लेकिन बिजली और जल आपूर्ति जैसे बुनियादी सेवाएं प्रभावित हो रही हैं।

नजफगढ़ में मकान ढहने से महिला और उसके तीन बच्चों की मौत

राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण नजफगढ़ इलाके में एक मकान के ढहने से एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि शहर में बारिश के साथ तेज हवाओं के कारण एक पेड़ मकान पर गिर गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घटना में महिला के पति को भी मामूली चोटें आई हैं।

पुलिस उपायुक्त (द्वारका) अंकित सिंह ने बताया कि सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को मकान ढहने की सूचना मिली। सिंह ने बताया कि जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि तेज हवाओं के कारण द्वारका जिले के जाफरपुर कलां के पास खड़खड़ी नहर गांव में बने एक कमरे पर नीम का पेड़ गिर गया, जिससे मकान ढह गया।

उन्होंने बताया कि मलबे में एक महिला, उसका पति और उनके तीन बच्चे दब गए। अधिकारी ने बताया, ‘‘पुलिस और अग्निशमन विभाग की मदद से उन्हें मलबे से बाहर निकाला गया और जाफरपुर कलां के नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से चार को मृत घोषित कर दिया गया।''

घटना में ज्योति, आर्यन (सात), ऋषभ (पांच), प्रियांश (सात माह) की मौत हो गई। अजय (30) को सीने और कलाई में मामूली चोटें आईं हैं। दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें सुबह पांच बजकर 25 मिनट पर नजफगढ़ के खड़खड़ी नहर गांव में मकान ढहने की सूचना मिली। हमने मौके पर कई टीम तैनात कीं और मलबे से चार लोगों को निकाला।''

Advertisement
×