Weather Update: चंडीगढ़ व पंजाब-हरियाणा में कई जगह भारी वर्षा, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Weather Update: चंडीगढ़ सहित पंजाब, हरियाणा, हिमाचल के कई जिलों में रविवार सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) की ओर से लोगों को मोबाइल अलर्ट भेजकर सतर्क रहने को कहा गया है।
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, रूपनगर, संगरूर और एस.ए.एस. नगर (मोहाली) में गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश और 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
इसी प्रकार, हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, अंबाला और पंचकूला जिलों में भी मेघगर्जन, आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है।
शनिवार को भी हिमाचल प्रदेश और पंजाब में लगातार बारिश से नदियों व डैमों में जलस्तर बढ़ गया। होशियारपुर के तलवाड़ा स्थित पौंग डैम का जलस्तर शनिवार दोपहर 1,363.05 फीट तक पहुंच गया, जो फ्लड गेट से मात्र दो फीट नीचे है।