Weather News: गन्ना व चारे के लिए बारिश संजीवनी, पोपलर को पहुंचा नुकसान
अरविंद शर्मा/हप्र, जगाधरी, 25 मई
Weather News: हरियाणा के यमुनानगर जिले के जगाधरी, छछरौली, दादुपुर और बूडिया सहित आसपास के क्षेत्रों में आधी रात से हो रही मूसलधार बारिश ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। जहां एक ओर किसान इस बारिश से राहत महसूस कर रहे हैं, वहीं तेज हवाओं के कारण पोपलर की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
गन्ना और चारे की फसल को फायदा
कृषि क्षेत्र में इस बारिश को फायदेमंद माना जा रहा है। किसान संजीव कुमार, मोहम्मद इस्लाम सहित कई अन्य किसानों का कहना है कि गन्ना और चारे की फसलों के लिए यह बारिश बेहद लाभकारी रही है। बारिश की मात्रा भी पर्याप्त रही, जिससे खेतों में नमी बनी है और गर्मी से राहत भी मिली है।
तेज हवाओं ने बढ़ाई परेशानी
हालांकि, बारिश के साथ चली तेज हवाओं ने परेशानी भी खड़ी की है। कई जगहों पर पोपलर के पेड़ गिर गए हैं, जिससे किसानों को नुकसान हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में पोपलर की फसल मुख्य आय का स्रोत मानी जाती है, ऐसे में यह नुकसान किसानों की चिंता बढ़ा रहा है।
शहर में जलभराव, बिजली आपूर्ति बाधित
तेज बारिश के कारण जगाधरी शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति बन गई है। नालियों की सफाई न होने के कारण पानी सड़कों पर जमा हो गया है, जिससे यातायात प्रभावित हुआ है। वहीं, खराब मौसम के चलते बिजली आपूर्ति भी बाधित हो गई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय तक बिजली बंद रहने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे तक बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई है।