Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Himachal Weather: हिमाचल में मौसम में सुधार, पटरी पर लौटने लगा जनजीवन, देखें वीडियो

Himachal Weather: बिजली सेवाओं को सामान्य करने के लिए BRO और PWD की टीमें जुटी
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुल्लू में भारी बारिश के बाद सरवरी नदी को उफान पर बहते हुए देखता एक व्यक्ति। पीटीआई फोटो
Advertisement

शिमला/चंबा, 1 मार्च (ट्रिन्यू/निस)

Himachal Weather:  हिमाचल प्रदेश के मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में मौसम में सुधार के बाद बहाली कार्य तेज कर दिया गया है। भारी बर्फबारी और बाढ़ के कारण बाधित सड़क और बिजली सेवाओं को सामान्य करने के लिए सीमा सड़क संगठन (BRO) और लोक निर्माण विभाग (PWD) की टीमें जुट गई हैं।

Advertisement

भारी बर्फबारी के कारण कुल्लू जिले में NH-03 (रोहतांग पास) और NH-305 (जलोरी पास) सहित कई मार्ग बंद हो गए थे। कुल्लू में कुल 112 सड़कें बाधित हुईं, जबकि मनाली से सोलंग नाला ATR मार्ग भी अवरुद्ध रहा।

लाहौल-स्पीति में 165 सड़कें प्रभावित हुईं, जिनमें रोहतांग पास से नॉर्थ पोर्टल और काजा से लॉसार मार्ग शामिल हैं। मंडी में भी 21 सड़कें बंद हो गईं, जिससे कुल 27 रुकावटें आईं।

बिजली आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित

कुल्लू और मनाली में 975 ट्रांसफार्मर ठप हो गए, जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हुई। इसी तरह, लाहौल-स्पीति में 55 ट्रांसफार्मर और मंडी में 571 ट्रांसफार्मर प्रभावित हुए, खासकर जोगिंद्रनगर और थलौट क्षेत्रों में।

बहाली कार्य में तेजी

मौसम साफ होने के बाद BRO और PWD ने सड़कों को खोलने और बिजली बहाल करने का काम शुरू कर दिया है। प्रशासन ने लोगों और यात्रियों से सतर्क रहने और सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। आपातकालीन टीमें पूरी क्षमता से काम कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल की जा सके।

पारंपरिक तरीके से बर्फ हटाते नजर आए

चंबा में विधानसभा भरमौर के पांगी घाटी में मौसम साफ होने पर लोग घरों की छत से बर्फ पारंपरिक तरीके से हटाते हुए नजर आए।

गौर हो कि कबाइली क्षेत्रों में लोगों को जीवन में अनेकों मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। जिसकी तुलना अन्य क्षेत्र के लोगों के जीवन के साथ नहीं की जा सकती।

Advertisement
×