Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Weather Alert: हिमाचल में भारी बारिश से चार जिलों में स्कूल बंद, हरियाणा, चंडीगढ़ व पंजाब में भी येलो अलर्ट

Weather Alert: उत्तरी भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सोमवार सुबह से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी)...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
सोमवार सुबह बठिंडा में लगातार हल्की बारिश के बीच लोग अपने गंतव्य की ओर पैदल जाते हुए। ट्रिब्यून
Advertisement

Weather Alert: उत्तरी भारत में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है। सोमवार सुबह से पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार और मंगलवार के लिए चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ छींटों का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि 29 अगस्त तक ट्राइसिटी में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश होती रहेगी।

हिमाचल प्रदेश में हालात ज्यादा गंभीर हैं। भारी बारिश के कारण राज्य के 12 में से चार जिलों बिलासपुर, हमीरपुर, ऊना और सोलन में आवासीय संस्थानों को छोड़कर सभी स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। वहीं, दो राष्ट्रीय राजमार्गों समेत कुल 484 सड़कें यातायात के लिए बाधित हैं। स्थानीय मौसम विभाग ने 30 अगस्त तक राज्य के दो से सात जिलों के अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों को सावधानी बरतने की अपील की है और निचले इलाकों में रहने वालों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisement

हिमाचल में के कई हिस्सों में रविवार रात से मध्यम से भारी बारिश दर्ज की गई है। रविवार रात दो राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 484 सड़कें यातायात के लिए बंद रहीं। इनमें मंडी जिले में 245 और निकटवर्ती कुल्लू में 102 सड़कें बंद हैं।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने बताया कि चंबा और पठानकोट को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 154ए और औट एवं सैंज को जोड़ने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग 305 भी बंद है। अधिकारियों के अनुसार, राज्य में कुल 941 बिजली आपूर्ति ट्रांसफॉर्मर और 95 जलापूर्ति योजनाएं बाधित हुई हैं।

एसईओसी ने बताया कि मानसून की शुरुआत से 20 जून से 24 अगस्त के बीच हिमाचल प्रदेश में वर्षा जनित घटनाओं में कम से कम 155 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 37 लोग लापता हैं। एसईओसी ने कहा है कि राज्य में अब तक 77 बार अचानक बाढ़, 40 बार बादल फटने और 79 भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं। वर्षा जनित हादसों में हिमाचल प्रदेश को 2,348 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। (एजेंसी के इनपुट के साथ)

Advertisement
×