Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

आतंकवाद पाक की युद्ध रणनीति उसी के अनुसार देंगे जवाब

गांधीनगर में गरजे मोदी , कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के शहरी विकास की 20वीं वर्षगांठ के जश्न के अवसर पर गांधीनगर में लोगों को संबोधित करते हुए।-पैट्र
Advertisement

गांधीनगर, 27 मई (एजेंसी)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान द्वारा पोषित आतंकवाद कोई प्रॉक्सी वाॅर नहीं, बल्कि एक सोची-समझी युद्ध रणनीति है और भारत उसी के अनुसार जवाब देगा। मोदी ने यहां गुजरात सरकार के शहरी विकास कार्यक्रम में कहा, ‘वसुधैव कुटुम्बकम् हमारा संस्कार है, हम अपने पड़ोसियों के लिए भी खुशी चाहते हैं, लेकिन यदि आप हमारी ताकत को चुनौती देंगे तो भारत भी वीरों की भूमि है।’

Advertisement

प्रधानमंत्री ने कहा कि 6 मई की रात (पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर भारतीय हमलों में) मारे गये आतंकवादियों को पाकिस्तान में राजकीय सम्मान दिया गया। उनके ताबूतों पर पाकिस्तानी झंडे लपेटे गए और सेना ने उन्हें सलामी दी। इससे साबित होता है कि ये आतंकवादी गतिविधियां सिर्फ प्रॉक्सी वॉर नहीं हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वडोदरा, दाहोद, भुज, अहमदाबाद और गांधीनगर की अपनी यात्रा के दौरान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की गर्जना के साथ देशभक्ति का जोश महसूस हुआ। यह भावना पूरे देश में देखी जा सकती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि शरीर कितना भी मजबूत क्यों न हो, एक कांटा लगातार दर्द दे सकता है। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंकवाद के कांटे को निकालने का मन बना लिया और इसे पूरी दृढ़ता के साथ किया।

सरदार पटेल की बात नहीं मानी गयी

आजादी के तुरंत बाद कश्मीर में हुई घुसपैठ का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें 1947 में कश्मीर में घुसने वाले मुजाहिदीनों को मार गिराना चाहिए था और यदि यह किया गया होता तो वर्तमान स्थिति उत्पन्न नहीं होती।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘सरदार पटेल की उस समय यह राय थी कि भारतीय सेना को तब तक नहीं रुकना चाहिए, जब तक कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पर पुनः कब्जा नहीं कर लिया जाता। हालांकि, पटेल की सलाह पर ध्यान नहीं दिया गया।’

Advertisement
×