पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में बनायेंगे अग्रणी राज्य : हरपाल चीमा
कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण राज्य में बड़ी संख्या में निजी स्कूल खुल गए और शिक्षा महंगी कर दी गई, जिससे यह आम लोगों के बच्चों की पहुंच से बाहर हो गई। लेकिन वर्ष 2022 में जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू किए गए।
उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से जहां स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है, वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की शिक्षण शैली को और बेहतर बनाने के लिए आईआईटी अहमदाबाद, सिंगापुर और फिनलैंड में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुकूल माहौल के कारण लगभग 200 छात्र अत्यंत प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। पिछले तीन वर्षों में राज्य में 20,000 शिक्षकों को पक्का किया गया है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।
उन्होंने सरकारी हाई स्कूल रोगला में 31 लाख, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाड बंजारा कलां में 28.50 लाख तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौहरियां में 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।