मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब को शिक्षा के क्षेत्र में बनायेंगे अग्रणी राज्य : हरपाल चीमा

संगरूर, 9 अप्रैल (निस)पंजाब सरकार शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र को ऊंचा उठाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने...
दिड़बा क्षेत्र में बुधवार को विकास कार्यों का उद्घाटन करते कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा। -निस
Advertisement
संगरूर, 9 अप्रैल (निस)पंजाब सरकार शिक्षा के आधुनिकीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र को ऊंचा उठाने के लिए क्रांतिकारी कदम उठाए जा रहे हैं। यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने बुधवार को दिड़बा विधानसभा क्षेत्र के 3 सरकारी स्कूलों में लगभग 1 करोड़ 9 लाख रुपए की लागत के विकास कार्यों का उद्घाटन करते हुए कही।

कैबिनेट मंत्री चीमा ने कहा कि पिछली सरकारों ने शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की ओर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण राज्य में बड़ी संख्या में निजी स्कूल खुल गए और शिक्षा महंगी कर दी गई, जिससे यह आम लोगों के बच्चों की पहुंच से बाहर हो गई। लेकिन वर्ष 2022 में जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी तो शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार लाने के लिए जमीनी स्तर पर प्रयास शुरू किए गए।

Advertisement

उन्होंने कहा कि निरंतर प्रयासों से जहां स्कूलों में बुनियादी ढांचे को मजबूत किया गया है, वहीं सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की शिक्षण शैली को और बेहतर बनाने के लिए आईआईटी अहमदाबाद, सिंगापुर और फिनलैंड में उच्च स्तरीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए अनुकूल माहौल के कारण लगभग 200 छात्र अत्यंत प्रतिष्ठित जेईई मेन्स परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। पिछले तीन वर्षों में राज्य में 20,000 शिक्षकों को पक्का किया गया है और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है।

उन्होंने सरकारी हाई स्कूल रोगला में 31 लाख, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल लाड बंजारा कलां में 28.50 लाख तथा सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कौहरियां में 50 लाख रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Advertisement
Show comments