मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

केंद्र से सीधे बात करवाने की हमारे पास अथॉरिटी नहीं

गुरतेज सिंह प्यासा/ निस संगरूर, 6 जनवरी सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने अामरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से सोमवार को मुलाकात की। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की...
संगरूर के खनौरी बाॅर्डर पर सोमवार को किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से मिलने पहुंचे जस्टिस (सेवानिवृत्त) नवाब सिंह। -निस
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/ निस

संगरूर, 6 जनवरी

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित उच्च अधिकार प्राप्त समिति ने अामरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल से सोमवार को मुलाकात की। पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश नवाब सिंह की अध्यक्षता वाली समिति अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे खनौरी धरना स्थल पर पहुंची।

कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (सेवानिवृत्त) नवाब सिंह ने डल्लेवाल से मुलाकात के बाद मीडिया से कहा, ‘हम वाहेगुरु से प्रार्थना करते हैं कि वह स्वस्थ रहें। हम सभी ने उनसे कई बार चिकित्सा सहायता के लिए अनुरोध किया। मैं आज यहां यह कहने नहीं आया कि आंदोलन समाप्त हो जाना चाहिए, बल्कि यह कहने आया हूं कि आपका स्वास्थ्य अच्छा रहना चाहिए। मैंने उनसे यह भी कहा कि जब भी वह कहेंगे, हम हाजिर हो जाएंगे। केंद्र से सीधे बातचीत करवाने की हमारे पास अथॉरिटी नहीं है।’ उन्होंने कहा कि जल्द ही अलग-अलग फेज में रिपोर्ट पेश की जाएगी। इस मुद्दे पर एक और बैठक होगी। जस्टिस नवाब के अनुसार डल्लेवाल ने समिति से कहा कि उनके लिए कृषि पहले है और उनका स्वास्थ्य बाद में। इससे पहले दिन में, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल के माध्यम से पीठ को बताया कि प्रदर्शनकारी किसान समिति से मिलने को राजी हो

गये हैं।

Advertisement
Show comments