Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Warring vs Bittu: वड़िंग ने पत्नी की व्यस्तता पर किया कमेंट, बिट्टू ने 'महिला सम्मान' को लेकर उठाए सवाल 

वड़िंग का पत्नी के चुनाव प्रचार संबंधी दिया बयान हो रहा वायरल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग व रवनीत बिट्टू की फाइल फोटो।
Advertisement

चंडीगढ़, 7 नवंबर (एएनआई)

Warring vs Bittu: पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की अपनी पत्नी पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बिट्टू ने कहा कि उन्होंने राजा वड़िंग का एक भाषण सुना, जिसमें वे अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार के बारे में बयान दे रहे थे। वड़िंग ने कहा कि उनकी पत्नी अमृता वड़िंग, जो गिद्दड़बाहा विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस की उम्मीदवार हैं, सुबह 6 बजे से रात 11 बजे तक चुनाव प्रचार में व्यस्त रहती हैं और इस कारण उन्हें खाना बनाने के लिए रसोइए की जरूरत है।

Advertisement

बिट्टू ने वड़िंग की इस टिप्पणी को महिलाओं के सम्मान के खिलाफ बताते हुए कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि ऐसे बयानों से महिलाओं के प्रति समाज में गलत धारणाओं को बढ़ावा मिलता है, जो न केवल अस्वीकार्य है, बल्कि इसे सुधारने की आवश्यकता है। बिट्टू ने इसे महिलाओं की कड़ी मेहनत और उनके योगदान की अनदेखी करने वाला बयान बताया।

वड़िंग के बयान से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या वे अपनी टिप्पणी पर माफी मांगेंगे या इस मामले पर और कोई स्पष्टीकरण देंगे। उनके इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के चुनाव प्रचार की व्यस्तता का जिक्र करते हुए खाना बनाने के लिए रसोइए की जरूरत की बात कहते नजर आ रहे हैं।

Advertisement
×