मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Waqf Amendment Act : वक्फ विवाद पर गरमाई सियासत, तृणमूल सांसद का मोदी सरकार पर वार

वक्फ पर शीर्ष अदालत के फैसले को लेकर तृणमूल सांसद ने साधा सरकार पर निशाना
Advertisement

Waqf Amendment Act : तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओब्रायन ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा वक्फ संशोधन अधिनियम के कुछ प्रमुख प्रावधानों पर रोक लगाने के बाद सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट को इस तरह के गंभीर सवालों का भी जवाब देना होगा कि क्या वक्फ अधिनियम समानता और धार्मिक स्वतंत्रता जैसे अधिकारों का उल्लंघन करता है।

एक ब्लॉग पोस्ट में, ओब्रायन ने कहा कि केंद्र के लिए इस सप्ताह की शुरुआत एक और ‘काले सोमवार' के साथ हुई। ओब्रायन ने कहा कि शीर्ष अदालत ने वक्फ अधिनियम, 2025 के दो सबसे विवादास्पद प्रावधानों पर रोक लगा दी है - पहला, किसी व्यक्ति को अपनी संपत्ति वक्फ के रूप में समर्पित करने से पहले पांच साल तक इस्लाम का पालन करना आवश्यक है, और दूसरा यह प्रावधान कि एक नामित अधिकारी नागरिकों के व्यक्तिगत अधिकारों का न्याय कर सकता है।

Advertisement

तृणमूल कांग्रेस नेता ने कहा कि संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 का पारित होना ‘छल-कपट और टालमटोल' से प्रभावित है। राज्यसभा सदस्य ने कहा, ‘‘संसद का एक सामान्य पर्यवेक्षक भी यह बता सकता है कि भाजपा के नेतृत्व वाला गठबंधन किस तरह संसदीय प्रक्रिया का मज़ाक उड़ा रहा है।''

उन्होंने कहा कि विधेयक को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त समिति को भेजने का प्रस्ताव, सत्र के आखिरी दिन फिर से पेश किया गया था, और जब संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की रिपोर्ट संसद में पेश की गई, तो विपक्षी सदस्यों के असहमति के नोटों को ‘सफेदी का इस्तेमाल करके मिटा दिया गया'। उन्होंने कहा कि वक्फ (संशोधन) विधेयक संसद में आधी रात को, राज्यसभा में लगभग आधी रात को और लोकसभा में देर रात एक बजे से पहले पारित किया गया था। उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर' पर सुबह तीन बजे चर्चा हुई थी।

ओब्रायन ने कहा कि इस मामले में एक प्रमुख तर्क संवैधानिकता के पक्ष में पूर्व धारणा के सिद्धांत का था, जिसका अर्थ है कि जब किसी कानून की संवैधानिकता को चुनौती दी जाती है, तो अदालतों को आम तौर पर कानून को वैध मान लेना चाहिए और उसे तब तक बरकरार रखना चाहिए जब तक कि स्पष्ट रूप से इसके विपरीत कोई बात साबित न हो जाए। उन्होंने सोमवार को ब्लॉग पोस्ट में कहा, ‘‘यह मानकर चला जाता है कि संसद और विधानसभाएं सद्भावना से और अपने अधिकार क्षेत्र में काम करती हैं, और कानूनों को अमान्य करना एक अपवाद होना चाहिए, न कि स्वाभाविक।''

तृणमूल नेता ने कहा कि दुनिया भर की कई संवैधानिक अदालतों की तरह, सुप्रीम कोर्ट ने भी इस धारणा की बार-बार पुष्टि की है और कहा है कि अदालतों को केवल तभी किसी कानून को रद्द करना चाहिए जब वह ‘स्पष्ट रूप से असंवैधानिक' हो या मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता हो, जिसमें कोई संदेह न हो।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, हाल के रुझानों को देखते हुए, जहां कानूनों का चयनात्मक रूप से असंगत बोझ डालने, अल्पसंख्यक अधिकारों को प्रतिबंधात्मक रूप से विनियमित करने, या राज्य को संवैधानिक रूप से संरक्षित क्षेत्रों (जैसे धार्मिक स्वतंत्रता और समानता) में अतिक्रमण करने में सक्षम बनाने के लिए किया गया है, संवैधानिकता के पक्ष में पूर्वधारणा का पुनर्मूल्यांकन किया जाना आवश्यक है।'' ओब्रायन ने कहा कि न्यायालय को ‘गंभीर सवालों' का जवाब देना होगा।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsDerek O'BrienHindi Newslatest newsSupreme CourtWakf Amendment ActWaqf Act 2025Waqf Amendment ActWaqf Amendment Act 2025Waqf Amendment BillWaqf Lawwaqf petitionकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजवक्फ कानूनवक्फ बाई डीडवक्फ मामलावक्फ याचिकावक्फ संशोधन विधेयकसुप्रीम कोर्टहिंदी समाचार

Related News

Show comments