मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Wangchuk Case : सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर SC में सुनवाई टली, पत्नी ने बताई रासुका मनमानी

सुप्रीम कोर्ट ने सोनम वांगचुक की पत्नी की अर्जी पर सुनवाई आठ दिसंबर तक टाली
Advertisement

Wangchuk Case : सुप्रीम कोर्ट ने जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की पत्नी की अर्जी पर सुनवाई सोमवार को आठ दिसंबर तक के लिए टाल दी। वांगचुक की पत्नी गीतांजलि अंगमो ने अपनी अर्जी में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत अपने पति की हिरासत को ‘‘गैर-कानूनी और उनके मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करने वाला एक मनमाना कृत्य'' बताया है।

न्यायमूर्ति अरविंद कुमार और न्यायमूर्ति एन वी अंजारिया की पीठ ने मामले की सुनवाई उस वक्त टाल दी, जब केंद्र सरकार और केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख की ओर से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने वांगचुक की पत्नी के जवाब पर अपना पक्ष रखने (रिज्वाइंडर) के लिए मोहलत मांगी। शीर्ष अदालत ने 29 अक्टूबर को वांगचुक की पत्नी की संशोधित अर्जी पर केंद्र और लद्दाख प्रशासन से जवाब मांगा था।

Advertisement

संशोधित अर्जी के मुताबिक कि हिरासत का आदेश पुरानी प्राथमिकी, अस्पष्ट आरोपों और अनुमानों पर आधारित है, इसका हिरासत के कथित आधारों से कोई सीधा या करीबी संबंध नहीं है और इसलिए इसका कोई कानूनी या तथ्यात्मक औचित्य नहीं है...।

अर्जी में कहा गया है कि निरोधक शक्तियों का इस तरह मनमाना इस्तेमाल अधिकार का घोर दुरुपयोग है, जो संवैधानिक स्वतंत्रता और सही प्रक्रिया की बुनियाद को चोट पहुंचाता है, और इस प्रकार हिरासत का आदेश इस अदालत द्वारा रद्द किए जाने के योग्य है। 24 सितंबर को लेह में हुई हिंसा की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं के लिए किसी भी तरह से वांगचुक के कामों या बयानों को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता।

वांगचुक को 26 सितंबर को रासुका के तहत हिरासत में लिया गया था। ऐसा तब हुआ, जब लद्दाख को राज्य का दर्जा और छठी अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और 90 घायल हो गए। सरकार ने उन पर हिंसा भड़काने का आरोप लगाया था।

Advertisement
Tags :
Climate activistDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi NewsLadakhLadakh MovementLadakh Protestlatest newsSonam WangchukSonam Wangchuk Arrestedदैनिक ट्रिब्यून न्यूजमुख्य समाचारहिंदी समाचार देश
Show comments