Voting in Jakhal : प्यार की झप्पी और सोने की चूड़ी गायब... भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच महिलाओं ने ऐसे दिया वारदात को अंजाम
भारी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद तीन आरोपियों ने दिया चोरी को अंजाम
Advertisement
मदन लाल गर्ग/फतेहाबाद, 2मार्च (हप्र)
Voting in Jakhal : जाखल में मतदान के चलते भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार सवार दो महिलाएं एक बुजुर्ग महिला की चूड़ी ले उड़ी। कार को एक पुरुष चला रहा था, जबकि उसमें दो महिलाएं सवार थी।
Advertisement
पीड़ित महिला ने बताया कि मतदान के बाद वह अपने पोते के साथ बाइक पर डॉक्टर के पास दवाई लेने जा रही थी कि रास्ते में कार सवार दो महिलाओं ने बात करने के बहाने रुकवाया।
Advertisement
जब वह बाइक से उतरकर कार की पिछली सीट पर बैठी महिला के पास बात करने के लिए गई तो उसने उसे प्यार से झफ्फी डाल ली और उसकी कलाई से सोने की चूड़ी उतारकर भाग गई। चूड़ी करीब 15ग्राम की थी।
बुजुर्ग महिला की शिकायत पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपियों की पहचान नहीं हो पाई है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Advertisement
×