पंजाब जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए मतदान आज
44 हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात; नतीजे 17 को
पंजाब में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव के लिए रविवार को सुबह 8 से शाम 4 बजे तक मतदान होगा। वोट बैलेट पेपर से डाले जाएंगे। नतीजे 17 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। राज्य के 1,36,04,650 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने मतदान के लिए इंतजाम पूरे कर लिए हैं। चुनाव कर्मचारी शनिवार को अपने बूथों पर पहुंच गए। जानकारी के मुताबिक, राज्य में 23 जिला परिषदों के 347 जोन और 153 पंचायत समितियों के 2838 जोन में मतदान के लिए 13,395 पोलिंग स्टेशनों पर 18,718 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
इनमें से 860 पोलिंग स्टेशनों को अति संवेदनशील और 3405 को संवेदनशील घोषित किया गया है। सुरक्षा के लिए 44 हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य चुनाव आयोग ने ऑब्जर्वर भी तैनात किए हैं, जिन्होंने अलग-अलग जिलों में चुनाव इंतजामों की समीक्षा की। पोलिंग स्टेशनों पर वीडियोग्राफी भी की जाएगी।
जिला परिषद चुनाव के लिए 1249 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि 15 को निर्विरोध विजेता घोषित किया गया है। पंचायत समिति के लिए 8098 उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं, 181 को निर्विरोध जीत चुके हैं।

