ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Voting by Ballot : कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - 'मतपत्र से मतदान' से संबंधी ट्रंप की टिप्पणी पर ध्यान दें प्रधानमंत्री

Voting by Ballot : कांग्रेस ने साधा पीएम मोदी पर निशाना, कहा - 'मतपत्र से मतदान' से संबंधी ट्रंप की टिप्पणी पर ध्यान दें प्रधानमंत्री
Advertisement

नई दिल्ली, 22 फरवरी (भाषा)

Voting by Ballot : कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा मत पत्रों मतदान की पैरवी किए जाने का हवाला देते हुए शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अपने "सबसे अच्छे मित्र" की बात पर ध्यान देते हुए भारत की चुनाव प्रक्रिया की शुचिता से जुड़ी चिंताओं का निदान करना चाहिए।

Advertisement

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने ट्रंप का एक वीडियो साझा किया जिसमें वह यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि अमेरिका में मत पत्र से और एक ही दिन मतदान होना चाहिए।

वेणुगोपाल ने उनके बयान का हवाला देते हुए एक्स पर पोस्ट किया, "क्या प्रधानमंत्री मोदी मतपत्र और एक दिन मतदान पर अपने सबसे अच्छे दोस्त डोनाल्ड ट्रंप के संदेश पर ध्यान देंगे और हमारी चुनावी प्रक्रिया की शुचिता से जुड़ी पूरे देश की चिंताओं को संबोधित करेंगे? "

उन्होंने कहा , " मुझे यकीन है कि उनके सबसे अच्छे दोस्त भी महाराष्ट्र में लाखों मतदाताओं की असामान्य वृद्धि या विपक्ष के मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने की बात से हैरान रह जाएंगे। "

कांग्रेस महासचिव ने कहा, "यह दुखद है कि भाजपा इस बात से अनभिज्ञता जता रही है कि चुनावी प्रणाली में गंभीर रूप से हेरफेर किया जा सकता है और पारदर्शिता से दूर भागने का उनका रवैया केवल उनके कदाचार के बारे में हमारे संदेह की पुष्टि कर रहा है।"

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsGeneral Secretary KC VenugopalHindi Newslatest newsPM Narendra ModiPolitical NewsUS President Donald Trumpvoting by ballotकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार