Voter Rights Yatra : राहुल रविवार से निकालेंगे ‘वोटर अधिकार यात्रा', 2 सप्ताह में 1300 किलोमीटर की तय करेंगे दूरी
Voter Rights Yatra : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी कथित ‘‘वोट चोरी'' के खिलाफ रविवार से यहां ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे, जिसमें बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और ‘इंडिया' गठबंधन के कई अन्य नेता शामिल होंगे। कांग्रेस ने कहा कि निर्वाचन आयोग को भाजपा के ‘‘डबल इंजन'' का एक डिब्बा नहीं बनाने दिया जा सकता।
इस यात्रा में कुल 1300 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी। कांग्रेस के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आजाद भारत में आजादी से सांस लेना इसलिए संभव है, क्योंकि हमारे पास वोट करने की ताकत है। राहुल गांधी जी ने संघर्ष शुरू किया है, ताकि देश में हर एक नागरिक आजादी से सांस ले सके।''
उन्होंने कहा, ‘‘हमारे ‘इंडिया' गठबंधन के साथियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर अपील की, तो सुप्रीम कोर्ट को भी इसमें दखल देना पड़ा। यह षड्यंत्र सिर्फ वोट छीनने का नहीं था। ये आपकी, हमारी पहचान छीनने का षड्यंत्र था।'' खेड़ा ने दावा किया कि आज दलित, वंचित, पीड़ित, शोषित, अल्पसंख्यक से वोट देने का अधिकार छीना जा रहा है, कल उनकी भागीदारी छीनी जाएगी।
उन्होंने कहा, ‘‘निर्वाचन आयोग इस ‘डबल इंजन' का एक डब्बा बनकर रह जाए, ये हमें स्वीकार नहीं होगा। हम इसे लेकर संघर्ष कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘बिहार के लोगों से हम आग्रह करते हैं कि यह आपके अधिकार और हक की यात्रा है। आप भी इस यात्रा में शामिल हों, ताकि बिहार से लोकतंत्र को दिशा मिल सके।'' उन्होंने कहा, ‘‘ ‘वोटर अधिकार यात्रा' एक ऐतिहासिक यात्रा होगी। हम सबके अस्तित्व की लड़ाई के लिए यह यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।''
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी' के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा' शुरू करेंगे। सासाराम से इस यात्रा की शुरुआत होगी और इसका समापन एक सितंबर को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में ‘वोटर अधिकार रैली' के साथ होगा।
बता दें कि इस जनसभा में ‘इंडिया' गठबंधन के राष्ट्रीय स्तर के नेता शामिल होंगे। यह यात्रा औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, नालंदा, शेखपुरा, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, छपरा और आरा से होकर गुजरेगी।