मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Voter List SIR Row : सुप्रिया श्रीनेत का तीखा प्रहार, कहा- बीएलएओ की मौतें सरासर हत्या, जिम्मेदार CEC

‘बीएलओ की मौत' पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त जवाब दें : कांग्रेस
Advertisement

Voter List SIR Row : कांग्रेस ने मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण से जुड़े कई बूथ स्तरीय अधिकारियों  की कथित तौर पर मौत होने का हवाला देते हुए दावा किया कि ये ‘सरासर हत्या' है। इसके लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार जिम्मेदार हैं।

पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और ज्ञानेश कुमार को इस पर जवाब देना होगा। निर्वाचन आयोग की तरफ से बीएलओ की मौत के मामले पर फिलहाल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सुप्रिया ने कहा कि 20 दिनों में 26 बीएलओ की मौत हो चुकी है, ये दिनदहाड़े हत्या है। उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीएलओ विपिन यादव ने जहर खाकर अपनी जान दे दी। उनके परिवार वालों का कहना है कि विपिन यादव पर मतदाता सूची से ओबीसी मतदाताओं के नाम काटने का दबाव बनाया जा रहा था।

Advertisement

सुप्रिया ने कटाक्ष करते हुए कहा कि सवाल इस बात का है कि 'कनपटी पर कट्टा' रखकर एसआईआर क्यों करवाया जा रहा है? आज ही महाराष्ट्र स्थानीय निकाय चुनाव से पहले जबरदस्त 'वोट चोरी' सामने आई है। दो कोचिंग सेंटर में 600 लोग पंजीकृत हैं, वहीं 3,500 से ज्यादा लोग ऐसे हैं, जिनका पता ही गलत है। सुप्रिया ने दावा किया कि ज्ञानेश कुमार हलफनामा मांगते हैं, ज्ञान देते हैं।

आपके विभाग में 26 बीएलओ की मौत हुई है, जो सरासर हत्या है। इसके लिए नरेन्द्र मोदी और ज्ञानेश गुप्ता जिम्मेदार हैं। ये सब देखकर नरेन्द्र मोदी और ज्ञानेश कुमार का सिर शर्म से झुक जाना चाहिए। देश में ‘डेडली एसआईआर' हो रहा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और ज्ञानेश कुमार को बीएलओ की मौत पर जवाब देना होगा।

Advertisement
Tags :
BLAODainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionerGyanesh KumarHindi Newslatest newsPM Narendra ModiSIRSupriya ShrinateVoter List SIR Rowकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजभाजपाहिंदी समाचार
Show comments