मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Voter List SIR Row : अखिलेश यादव ने की मांग, कहा- सरकार बताए एसआईआर में अब तक कितना काम हुआ?

एसआईआर का आंकड़ा प्रकाशित करें, बीएलओ पर जानलेवा दबाव न डाला जाए : अखिलेश यादव
Advertisement

Voter List SIR Row : समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के अब तक हुए काम को प्रकाशित करने और यह सुनिश्चित करने की मांग की कि बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) पर जानलेवा दबाव न डाला जाए। यादव ने एक्स पर एक पोस्ट में मांग की कि राज्य में एसआईआर का जितना भी काम हुआ है, उसका आंकड़ा प्रकाशित किया जाए।

उन्होंने कहा कि बीएलओ पर जानलेवा दबाव हटाकर अतिरिक्त अधिकृत लोगों को समयावधि के अनुरूप इस काम पर लगाया जाए। सत्ताधारियों के दल और उनके संगी-साथी पिछले दरवाजे से इस काम में अब नहीं हैं और न आगे कभी होंगे। इस बात की पक्की जांच-पड़ताल हो कि हर विधानसभा में पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) समाज के कितने लोगों को मतदाता सूची से हटाने की साजिश की जा रही है, हर हाल में इसे होने से रोका जाए।

Advertisement

सपा प्रमुख के पोस्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उप्र के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) ने कहा कि एसआईआर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में गणना प्रपत्रों के वितरण का कार्य 99.89 प्रतिशत तथा डिजिटाइजेशन का कार्य 91.63 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिदिन बुलेटिन भी जारी किया जा रहा है। कार्य में बीएलओ के सहयोग के लिए अतिरिक्त कार्मिक लगाए गए हैं। यह एक राष्ट्रीय महत्व का कार्य है, इसके लिए आम जनता तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से भी सहयोग की अपील की गई है।

उन्होंने कहा कि सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों से प्रत्येक बूथ पर अपना बूथ लेवल एजेंट नियुक्त करने का अनुरोध किया गया। एसआईआर के अन्तर्गत बीएलओ को सहयोग प्रदान करने के लिए अभी तक भाजपा (भारतीय जनता पार्टी), सपा, कांग्रेस, बसपा(बहुजन समाज पार्टी), आप (आम आदमी पार्टी), माकपा (मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी) तथा अपना दल (एस) द्वारा अपने बीएलए नियुक्त किए गए हैं। एसआईआर में गणना चरण की अन्तिम तिथि 11 दिसंबर 2025 है। जिन मतदाताओं द्वारा अपना गणना प्रपत्र भरकर अपने बीएलओ को सौंप दिया जाएगा, उन सभी के नाम दिनांक 16 दिसंबर 2025 को प्रकाशित होने वाली आलेख्य मतदाता सूची में शामिल किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Akhilesh YadavBLODainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsSamajwadi PartyUttar Pradesh GovernmentVoter List DisputeVoter List SIRVoter List SIR Rowदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments