मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Voter Adhikar Yatra: राहुल गांधी बोले- बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा' रूपी क्रांति शुरू हुई, अब पूरे देश में फैलेगी

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा' रूपी क्रांति शुरू हुई् है, जो पूरे देश में फैलने जा रही है। गांधी ने ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा' के...
यात्रा के दौरान राहुल गांधी। फोटो स्रोत एक्स अकाउंट @INCIndia
Advertisement

Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि बिहार से ‘वोटर अधिकार यात्रा' रूपी क्रांति शुरू हुई् है, जो पूरे देश में फैलने जा रही है। गांधी ने ने अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान भोजपुर में आयोजित एक सभा में यह दावा भी किया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को ‘‘बिहार का चुनाव चोरी नहीं करने दिया जाएगा।''

Advertisement

उन्होंने कहा कि संविधान को बचाने में बिहार के करोड़ों युवाओं ने यात्रा में अपनी ताकत लगाई है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा, ‘‘बिहार से ही क्रांति शुरू होती है। आपने दिखाया कि बिहार से ही यह क्रांति, वोटर अधिकार यात्रा शुरू हुई और यह पूरे देश में फैलने जा रही है।''

उन्होंने कहा, ‘‘यह चोरी सिर्फ आपके वोट की नहीं, बल्कि आपके अधिकार की चोरी है और आपके भविष्य की चोरी है।'' राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी, भाजपा और आरएसएस, ‘‘अदाणी और अंबानी की सरकार चलाते हैं,'' इसलिए वे चाहते हैं कि गरीबों की आवाज इस देश में नहीं सुनी जाए और दबाई जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने साफ कह दिया कि पूरे देश में गरीब युवाओं की आवाज गूंजेगी और हम बिहार में एक वोट भी चोरी नहीं होने देंगे।'' उन्होंने कहा, ‘‘हम बिहार का चुनाव इनको चोरी नहीं करने देंगे।''

Advertisement
Tags :
Hindi NewsRahul GandhiRahul Gandhi Bihar yatraRahul vs ECVoter Adhikar Yatra:Voter rights yatraराहुल गांधीराहुल गांधी बिहार यात्राराहुल बनाम ईसीवोटर अधिकार यात्राहिंदी समाचार
Show comments