मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Voter Adhikar Yatra : वोट खत्म हुआ तो राशनकार्ड, जमीन, सब कुछ चला जाएगा : राहुल ने बिहार के लोगों से कहा

बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में चोरी की गई थी और इसकी सच्चाई एक दिन बाहर आएगी
Advertisement

Voter Adhikar Yatra : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी "वोटर अधिकार यात्रा" के तीसरे दिन मंगलवार को निर्वाचन आयोग और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर "वोट चोरी" में साझेदार होने का आरोप लगाया। राहुल ने लोगों से कहा कि अगर मतदाता सूची से नाम कट गया तो राशनकार्ड, जमीन तथा सब कुछ चला जाएगा।

उन्होंने यह दावा भी किया कि बिहार के पिछले विधानसभा चुनाव में चोरी की गई थी और इसकी सच्चाई एक दिन बाहर आएगी। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने फिर दोहराया कि केंद्र और बिहार में कांग्रेस और उसके सहयोगियों की सरकार बनने पर निर्वाचन आयोग के मौजूदा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

राहुल ने चेतावनी दी कि आयोग के लोग याद रखें- हमारी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर करेगी। तीसरे दिन की यात्रा गयाजी के वजीरगंज से शुरू हुई और नवादा में दाखिल हुई। इसके बाद यह यात्रा शेखपुरा होते हुए नालंदा पहुंची, जहां आज की यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में बुधवार को अवकाश का दिन है और यह वीरवार को नालंदा से शुरू होगी। राहुल गांधी ने शेखपुरा में बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

राहुल गांधी ने मंगलवार शाम नालंदा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के युवा वोट चोरी नहीं होने देंगे। वोट हम सबका अधिकार है। आज के हिंदुस्तान में गरीबों के पास सिर्फ वोट बचा हुआ है। अगर आपका (जनता का) वोट चला गया तो आपका राशन कार्ड, जमीन और बाकी सब भी चला जाएगा। वोट चोरी' के खिलाफ पूरा बिहार हमारे साथ है और एक आवाज में 'वोट चोर, गद्दी छोड़' बोल रहा है।

Advertisement
Tags :
Bharatiya Janata PartyBihar NewsDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionHindi Newslatest newsRahul GandhiVoter Adhikar Yatra:Voter Listदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार