Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vote Theft Row : राहुल गांधी का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- पार्थ पवार जमीन चोरी मामले पर पीएम मोदी चुप क्यों?

पार्थ पवार के मामले पर राहुल ने कहा: ‘जमीन चोरी' पर प्रधानमंत्री चुप क्यों

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Vote Theft Row : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी से संबंधित 300 करोड़ रुपये के भूमि सौदे में कथित अनियमितता को लेकर शुक्रवार को आरोप लगाया कि यह ‘जमीन चोरी' उस सरकार ने की है जो ‘वोट चोरी' से बनी है।

उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस पर चुप इसलिए हैं कि उनकी सरकार इन्हीं ‘‘लुटेरों'' पर टिकी है? अजित पवार के बेटे पार्थ पवार से जुड़ी एक कंपनी से संबंधित 300 करोड़ रुपये के भूमि सौदे पर अनियमितताओं के आरोप लगे हैं और इससे राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है। आरोप के बाद राज्य सरकार ने उच्च-स्तरीय जांच का आदेश देते हुए एक सब-रजिस्ट्रार को निलंबित कर दिया।

Advertisement

राहुल गांधी ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया कि महाराष्ट्र में 1800 करोड़ रुपये की सरकारी ज़मीन, जो दलितों के लिए आरक्षित थी, सिर्फ़ 300 करोड़ रुपये में मंत्री जी के बेटे की कंपनी को बेच दी गई। ऊपर से स्टाम्प ड्यूटी भी हटा दी गई, मतलब एक तो लूट, और उसपर कानूनी मुहर में भी छूट।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि ये है ‘जमीन चोरी', उस सरकार की, जो खुद ‘वोट चोरी' से बनी है। उन्हें पता है, चाहे जितना भी लूटें, वोट चोरी कर फिर सत्ता में लौट आएंगे। न लोकतंत्र की परवाह, न जनता की, न दलितों के अधिकार की।'' कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मोदी जी, आपकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है, क्या आप इसीलिए खामोश हैं क्योंकि आपकी सरकार उन्हीं लुटेरों पर टिकी है जो दलितों और वंचितों का हक़ हड़पते हैं?''

Advertisement
×