Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vote Theft Row : कांग्रेस ने अमित शाह पर कसा तंज, कहा - 'वोट चोरी' और 'वोट रेवड़ी' की बदौलत की 160 सीटों की बात

शाह ने 'वोट चोरी' और 'वोट रेवड़ी' की बदौलत की 160 सीटों की बात, साजिश नाकाम होगी: कांग्रेस

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Vote Theft Row : कांग्रेस ने बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) को 160 से अधिक सीटें जिताने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह की अपील को लेकर सोमवार को आरोप लगाया कि शाह "वोट चोरी" और "वोट रेवड़ी" की बदौलत ऐसी उम्मीद कर रहे हैं लेकिन राज्य की जागरुक जनता इस साजिश को नाकाम कर देगी।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह दावा भी किया कि बिहार में महागठबंधन जीतेगा और इसका सबसे पहला झटका दिल्ली में महसूस होगा। रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया, "शिक्षा जगत में, वीसी का मतलब कुलपति होता है। स्टार्ट-अप की दुनिया में वीसी का मतलब वेंचर कैपिटल होता है।"

Advertisement

उन्होंंने पोस्ट में आगे लिखा, "सेना में वीसी का मतलब वीर चक्र होता है लेकिन अब हमारे पास एक नए तरह का वीसी है जो हमारी राजनीति को परिभाषित कर रहा है। वो है वोट चोरी।" उन्होंने दावा किया कि इस "वोट चोरी" सूत्रधार ने बिहार में वीसी के लक्ष्य का खुलासा कर दिया है।

उन्होंने कहा, "केंद्रीय गृह मंत्री ने पूरे विश्वास के साथ घोषणा की है कि राजग को 243 में से 160 से ज़्यादा सीटें मिलेंगी। उन्हें उम्मीद है कि वीसी और वीआर (वोट रेवड़ी) मिलकर यह परिणाम लायेंगे। बिहार की राजनीतिक रूप से सबसे जागरुक जनता इन षडयंत्रों को परास्त करेगी। बिहार में महागठबंधन जीतेगा और इसका सबसे पहले झटका नई दिल्ली में महसूस किया जाएगा।''

Advertisement
×