Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vote Thef Row : अखिलेश ने भाजपा व आयोग पर लगाया मिलीभगत का आरोप, कहा- खतरे में 50 हजार से ज्यादा वोट

भाजपा-निर्वाचन आयोग सपा के जीते हर विधानसभा क्षेत्र में वोट काटने की कर रहे साजिश : अखिलेश यादव

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Vote Thef Row : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार और निर्वाचन आयोग मिलकर साजिश के तहत उन विधानसभा क्षेत्रों में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बहाने 50 हजार से अधिक वोट काटने की तैयारी कर रहे हैं, जहां 2024 में लोकसभा चुनाव में सपा और ‘इंडिया' गठबंधन जीते थे। अखिलेश यादव ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भाजपा ने निर्वाचन आयोग के साथ मिलकर बड़ी तैयारी की है।

उन्‍होंने आयोग से मांग की कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर प्रक्रिया के लिए समय और बढ़ाया जाए। आंकड़ों के अनुसार, 2022 के विधानसभा चुनाव में 255 सीटें जीतने वाली भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ 162 विधानसभा सीटों पर ही बढ़त मिली जबकि विधानसभा चुनावों में 111 सीट जीतने वाली सपा ने लोकसभा चुनाव में 183 विधानसभा सीटों पर सर्वाधिक मत पाने का रिकॉर्ड बनाया। तब 2022 में सिर्फ दो सीट जीतने वाली कांग्रेस ने भी लोकसभा चुनावों में 40 विधानसभा सीटों पर बढ़त बनायी। यादव ने आरोप लगाया कि भाजपा के लोग जब मुद्दों पर और जनता के बीच हारने लगे, तो साजिशन एसआईआर ले आए।

Advertisement

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्वाचन आयोग से हम अपेक्षा करते हैं कि वह निष्पक्ष रहेगा और यह संस्था हमारी हर शिकायत का निराकरण करेगी, लेकिन यह सुनने में आ रहा है कि भाजपा और आयोग 2024 की हार के बाद सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल और उप्र पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। भाजपा सरकार, निर्वाचन आयोग मिलकर यह तैयारी कर रहे हैं कि 2024 के जिन विधानसभा क्षेत्रों में समाजवादी पार्टी जीती है, ‘इंडिया' गठबंधन जीता है, उन विधानसभा क्षेत्रों में एसआईआर के बहाने 50 हजार से ज्यादा वोट काट दिया जाए।

Advertisement

सपा प्रमुख ने कहा कि यही उप्र में चल रहा है और यही पश्चिम बंगाल में चल रहा है, इसलिए हम लोग सावधान हैं। हम राजनीतिक स्तर पर, अपनी पार्टी के स्‍तर पर और अपने सभी कार्यकर्ताओं के स्‍तर पर अपील करते हैं कि ये पूरी जिम्मेदारी के साथ अपनी वोटर लिस्ट ठीक करें। जो वोट है और जो वोट बनना चाहिए वह बनवाएं, बीएलओ से मिलकर बात करें और जहां कहीं शिकायत मिले, वह पार्टी मुख्यालय को जरूर भेजें। पिछली बार जब मैं सैफई में था और उस दिन हम लोगों ने तय किया था कि 22 नवंबर 2026 को नेताजी के स्मारक का उद्घाटन करेंगे और आज फिर उनके जन्मदिन पर जब हम सब समाजवादी लोग उन्हें याद कर रहे हैं तो मैं यह बात दोहरा रहा हूं कि 22 नवंबर 2026 को नेताजी स्मारक का हम लोग उद्घाटन करेंगे। उस दिन बड़ा समारोह आयोजित होगा।

यादव ने अपने संसदीय क्षेत्र कन्नौज का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा और आयोग वहां भी वोट काटने की साजिश कर रहे हैं। अखिलेश यादव ने आयोग से मांग की कि उप्र में एसआईआर के लिए और समय बढ़ाया जाए। यादव ने एसआईआर प्रक्रिया में अधिकारियों की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के अधिकारी अब भाजपा के पदाधिकारी बन गए हैं। पहले 500 एमजी का पैरासिटामॉल खाने से बुखार उतर जाता था लेकिन भाजपा सरकार आने के बाद 650 एमजी की गोली लेने पर भी लोगों का बुखार नहीं उतरता। भाजपा सरकार सिर्फ पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा 2047 तक ‘विकसित भारत' की परिकल्पना पर तंज कसते हुए यादव ने कहा कि तब तक तो बहुत से लोग ही नहीं रहेंगे।

उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि भाजपा से सीख लेकर हम (सपा) भी 100 साल आगे का ‘विजन डॉक्यूमेंट्र–2147' जारी करेंगे। यादव ने भाजपा पर लगातार हमला करते हुए कहा, “भाजपा हर धर्म के खिलाफ है और जब हम ‘केदारेश्वर मंदिर' का निर्माण करा रहे थे, तो भाजपा हमारे ही खिलाफ हो गई और अपने कार्यकर्ताओं से संवाददाता सम्मेलन करवाया। उन्होंने उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को ‘‘सबसे खराब'' करार दिया। मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने आने वाले चुनावों में सूझबूझ के साथ सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए यादव ने कहा, “हम संघर्ष के लिए तैयार हैं और कहीं भी कूद सकते हैं।

Advertisement
×