मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vote Theft Dispute : राहुल गांधी का दावा- अब हमें निर्वाचन आयोग के अंदर से मिलनी शुरू हो गई है मदद

निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को गलत और निराधार करार दिया
Advertisement

Vote Theft Dispute : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दावा किया कि ‘वोट चोरी' के मुद्दे पर अब उन्हें निर्वाचन आयोग के अंदर से मदद मिल रही हैं और सूचनाएं उन तक पहुंच रही हैं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करने का काम उनका नहीं, बल्कि संस्थाओं का है, लेकिन संस्थाओं के अपना काम नहीं करने के कारण वह बतौर नेता प्रतिपक्ष यह जिम्मेदारी निभा रहे हैं।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मुहिम के क्रम में आज मतदाता सूचियों से ‘‘कांग्रेस समर्थक मतदाताओं'' के नाम हटाए जाने का विषय उठाया। गांधी ने आरोप लगाया कि मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ‘‘लोकतंत्र की हत्या करने वालों'' व ‘‘वोट चोरों'' की रक्षा कर रहे हैं। निर्वाचन आयोग ने उनके आरोपों को गलत और निराधार करार दिया।

Advertisement

राहुल गांधी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि निर्वाचन आयोग के अंदर से हमें मदद मिलनी शुरू हो गई है। यह रुकने वाला नहीं है। उनका कहना था कि एक बार देश की जनता और युवाओं को पता लग गया कि ‘वोट चोरी' हो रही है तो इसे रोकने के लिए वे अपनी ताकत लगा देंगे। राहुल गांधी ने ‘वोट चोरी' के विषय पर न्यायालय जाने की संभावना से जुड़े सवाल पर कहा, ‘‘सच कहूं तो, मैं यहां जो कर रहा हूं, वह मेरा काम नहीं है। मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था में भागीदारी करना है।

मेरा काम लोकतांत्रिक व्यवस्था की रक्षा करना नहीं है। यह काम भारत की संस्थाओं का है; वे ऐसा नहीं कर रही हैं, इसलिए मुझे करना पड़ रहा है। हमारी प्रस्तुति के अंत तक, जिसमें 2-3 महीने लगेंगे, आपके मन में इस बात को लेकर कोई संदेह नहीं रहेगा कि भारत में राज्य दर राज्य, लोकसभा दर लोकसभा चुनाव, वोटों की चोरी होती रही है।

Advertisement
Tags :
EC vs Rahul GandhiElection CommissionHindi NewsRahul Gandhi Press ConferenceVote TheftVote Theft Disputeईसी बनाम राहुल गांधीचुनाव आयोगराहुल गांधीराहुल गांधी प्रेस कांफ्रेंसवोट चोरीहाइड्रोजन बमहिंदी समाचार नई दिल्ली
Show comments