मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vote Adhikar Yatra : राहुल गांधी बोले- असुरक्षा और अवसर की कमी रोक रही है बिहार की बेटियों की राह

छात्राओं से मुलाकात का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर किया साझा
Advertisement

Vote Adhikar Yatra : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि बिहार की बेटियां प्रतिभावान हैं। हालांकि असुरक्षा, असुविधा और अवसर की कमी उनकी राह रोक रही है। उन्होंने बिहार में निकाली गई ‘वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान कुछ छात्राओं से मुलाकात का एक वीडियो सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया।

राहुल गांधी ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान मुझे बिहार की उन बेटियों से मिलने का अवसर मिला, जो पहली बार वोट डालने जा रही हैं। बातचीत में एक बात बिल्कुल साफ दिखी कि बिहार की बेटियां प्रतिभा से भरी हैं, उनके इरादे बुलंद हैं और सपने बड़े। असुरक्षा, असुविधा और अवसर की कमी उनकी राह रोक देती है।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि स्कूल और कॉलेज दूर हैं। बस और ट्रेन में छेड़छाड़ आम है। रास्तों में अंधेरा और असुरक्षा है। सरकारी शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था जर्जर हालत में है। अंधाधुंध निजीकरण ने ग़रीब और आम परिवारों की बेटियों को और पीछे धकेल दिया है। इन हालात से जूझकर भी जब वे अपने हक के लिए आवाज उठाती हैं, तो उन्हें ताना सुनना पड़ता है कि तुम बहुत बड़ी नेता हो क्या? लेकिन यही सच्चाई है।

उन्होंने कहा कि बिहार की बेटियां बदलाव की सबसे बड़ी ताक़त हैं और उनकी आवाज़ दबाई नहीं जा सकती। राहुल गांधी ने कहा कि हम मिलकर उन्हें हक और आजादी दिलाएंगे, ताकि हर बेटी बेखौफ होकर अपने सपनों की उड़ान भर सके। छात्राओं के एक सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने अपना पहला वोट कांग्रेस को ही दिया था, क्योंकि यही पार्टी लोगों को जोड़ती है।

Advertisement
Tags :
BiharDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRahul GandhiVote Adhikar Yatraकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी समाचार
Show comments