मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vote Adhikar Yatra : वोटर अधिकार यात्रा के दौरान सड़क पर हड़कंप: राहुल की गाड़ी ने पुलिसकर्मी को मारी टक्कर

राहुल के वाहन से पुलिसकर्मी को लगी टक्कर
Advertisement

Vote Adhikar Yatra : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की "वोटर अधिकार यात्रा" के दौरान मंगलवार को उनके वाहन से एक पुलिसकर्मी को टक्कर लग लग गई। हालांकि उसे गंभीर चोट नहीं आई। राहुल गांधी ने इस घटना के बाद पुलिसकर्मी को अपने साथ वाहन में बैठाया और पीने के लिए पानी दिया।

यात्रा में मौजूद कुछ नेताओं का कहना है कि नवादा में यात्रा के दौरान राहुल गांधी और महागठबंधन के कुछ नेता जिस खुली जीप पर सवार थे, उससे एक पुलिसकर्मी को टक्कर लगी। उन्होंने बताया कि यात्रा में शामिल लोगों और कुछ सुरक्षाकर्मियों ने पुलिसकर्मी की मदद की।

Advertisement

राहुल गांधी ने उस पुलिसकर्मी को बुलाकर अपने वाहन में बैठाया और पानी की बोतल दी। भारतीय जनता पार्टी के नेता शहजाद पूनावाला ने इस घटना का वीडियो एक्स पर साझा किया और दावा किया कि राहुल गांधी उस पुलिसकर्मी को देखने वाहन से नीचे भी नहीं उतरे।

उन्होंने दावा किया, "वोट अधिकार यात्रा, कुचलो जनता यात्रा। राहुल गांधी की कार ने एक पुलिस कांस्टेबल को कुचल दिया जो गंभीर रूप से घायल हो गया। वंशवादी उसे देखने के लिए भी नीचे नहीं उतरे।"

Advertisement
Tags :
Bihar Vote Theft Rowbihar voter controversyBihar Voter List ScamBihar Voter RowDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsElection CommissionHindi Newslatest newsRahul GandhiRahul Gandhi vs ECVote Adhikar Yatraकांग्रेसदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनिर्वाचन आयोगभाजपाराहुल गांधीराहुल गांधी बनाम ईसीवोट चोरीवोटर अधिकार यात्राहिंदी समाचार