ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Volodymyr Zelensky : अंकारा में वार्ता के लिए रूसी नेता पुतिन का इंतजार रहेगा : यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की

Volodymyr Zelensky : अंकारा में वार्ता के लिए रूसी नेता पुतिन का इंतजार रहेगा : यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की
Advertisement

कीव, 13 मई (एपी)

Volodymyr Zelensky : यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि वह 3 साल से ज्यादा वक्त से जारी युद्ध के बारे में आमने-सामने बातचीत करने के लिए इस सप्ताह तुर्किये की राजधानी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की प्रतीक्षा करेंगे।

Advertisement

पुतिन ने अब तक यह नहीं बताया है कि वह वार्ता में शामिल होंगे या नहीं, जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लड़ाई रोकने के वाशिंगटन के प्रयासों के तहत दोनों पक्षों से वार्ता में शामिल होने का आग्रह किया है। जेलेंस्की ने कहा कि वह वार्ता करने के लिए बृहस्पतिवार को अंकारा में होंगे। वह तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयप एर्दोआन से मिलने की योजना बना रहे हैं और वे दोनों पुतिन के आने का इंतजार करेंगे। अगर पुतिन बैठक के लिए इस्तांबुल को चुनते हैं, तो दोनों नेता वहां जाएंगे।

उन्होंने कहा कि यदि पुतिन नहीं आते हैं तो इसका मतलब होगा कि वह युद्ध समाप्त नहीं करना चाहते हैं। अगर पुतिन वार्ता के लिए नहीं आते हैं तो यूरोपीय और अमेरिकी नेताओं को रूस के खिलाफ कड़े प्रतिबंध लगाने की धमकी पर अमल करना चाहिए। यूक्रेनी वायु सेना ने मंगलवार को कहा कि रूस ने रात के समय यूक्रेन पर 10 शाहिद ड्रोन और झांसा देने वाले ड्रोन दागे जो इस साल रात में किया गया सबसे छोटा ड्रोन हमला है। रूसी सरकार ने यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की की रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बृहस्पतिवार को इस्तांबुल में होने वाली वार्ता में व्यक्तिगत रूप से मिलने की चुनौती का सीधे तौर पर जवाब नहीं दिया है।

क्रेमलिन (रूसी राष्ट्रपति भवन) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने लगातार दूसरे दिन यह बताने से इनकार कर दिया कि पुतिन इस्तांबुल की यात्रा करेंगे या नहीं और संभावित वार्ता में रूस का प्रतिनिधित्व कौन करेगा। पेसकोव ने कहा कि जैसे ही राष्ट्रपति इसे आवश्यक समझेंगे, हम इसकी घोषणा करेंगे। रूस ने कहा कि रूसी प्रतिनिधिमंडल बिना किसी पूर्व शर्त के इस्तांबुल में होगा। जेलेंस्की के सलाहकार मिखाइलो पोदोल्यक ने मंगलवार को एक यूट्यूब शो में कहा कि जेलेंस्की इस्तांबुल में पुतिन के अलावा किसी अन्य रूसी अधिकारी से मुलाकात नहीं करेंगे। यह कार्यक्रम निर्वासन में रह रहे रूस के प्रमुख पत्रकारों द्वारा प्रसारित किया जाता है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune Latest NewsDainik Tribune newsHindi Newslatest newsRussian PresidentUkrainian PresidentUS President Donald TrumpVladimir PutinVolodymyr Zelenskyदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूजहिंदी समाचार