दृष्टिबाधित बच्चों ने गाया, बार-बार ये दिन आये... मंच पर रो पड़ीं राष्ट्रपति
देहरादून (एजेंसी) : उत्तराखंड यात्रा पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को दृष्टिबाधित बच्चों का शुभकामना गीत सुनकर भावुक हो गईं। बच्चों ने उनके 67वें जन्मदिन पर गाया, ‘बार-बार ये दिन आये...।’ भावुक राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी आंखों से तो...
Advertisement
देहरादून (एजेंसी) : उत्तराखंड यात्रा पर पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शुक्रवार को दृष्टिबाधित बच्चों का शुभकामना गीत सुनकर भावुक हो गईं। बच्चों ने उनके 67वें जन्मदिन पर गाया, ‘बार-बार ये दिन आये...।’ भावुक राष्ट्रपति ने कहा, ‘मेरी आंखों से तो पानी रोके नहीं रुका। मुझे लगता है कि वे गले से नहीं, ह्रदय से गा रहे थे। जैसे सरस्वती उनके गले में बैठकर गा रही थीं।’ उन्होंने कहा कि बच्चों के समूह की गायन प्रतिभा ने उनके इस विचार को पुष्ट किया कि दिव्यांगता के साथ पैदा होने वाले बच्चों में कुछ विशेष क्षमताएं होती हैं। इस अवसर पर उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement
×