Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vistara flight bomb threat: विस्तारा की दिल्ली-लंदन उड़ान में बम की धमकी, फ्रैंकफर्ट एयरपोर्ट पर उतारा गया

फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर विमान की अनिवार्य जांच की गई, धमकी झूठी निकली
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
विस्तारा की फ्लाइट। सांकेतिक फाइल फोटो
Advertisement

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा)

Vistara flight bomb threat: दिल्ली से लंदन (Delhi to London) जा रहे ‘विस्तारा' (Vistara) के एक विमान में बम की धमकी (Bomb Threat) मिलने के बाद इसे शुक्रवार को फ्रैंकफर्ट (Frankfurt) की ओर मोड़ दिया गया। विमानन कंपनी (Aviation Company) ने यह जानकारी दी।

Advertisement

विमानन कंपनी के एक प्रवक्ता ने शनिवार तड़के एक बयान में बताया कि विमान फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे (Frankfurt Airport) पर सुरक्षित रूप से उतर गया है और अनिवार्य जांच की गई। इस दौरान बम की धमकी झूठी निकली।  अनिवार्य सुरक्षा जांच करने के बाद विमान को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई।

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली से 18 अक्टूबर को लंदन जा रही विस्तारा की उड़ान संख्या ‘यूके17’ (Flight Number UK17) को सोशल मीडिया (Social Media) पर सुरक्षा संबंधी धमकी मिली। प्रोटोकॉल (Protocol) का पालन करते हुए सभी संबंधित प्राधिकारियों (Authorities) को तुरंत इस बारे में सूचना दी गई और विमान चालक (Pilot) एहतियात के तौर पर उड़ान का मार्ग परिवर्तित (Diverted) कर इसे फ्रैंकफर्ट ले गए।''

मामले से अवगत एक अधिकारी के अनुसार, विमान में बम होने की धमकी (Bomb Threat) मिली थी। इस बीच, ‘अकासा एयर' (Akasa Air) ने बताया कि बेंगलुरु से शुक्रवार को मुंबई (Bengaluru to Mumbai) रवाना होने वाली उसकी उड़ान संख्या ‘क्यूपी 1366’ (Flight Number QP 1366) को उड़ान भरने से कुछ समय पहले सुरक्षा संबंधी अलर्ट (Security Alert) मिला था।

विमानन कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' (X) पर लिखा, ‘‘सुरक्षा संबंधी प्रक्रियाओं (Security Procedures) के तहत, सभी यात्रियों (Passengers) को विमान से उतारना पड़ा क्योंकि स्थानीय प्राधिकारियों (Local Authorities) को आवश्यक प्रक्रियाओं (Necessary Procedures) का पालन करना था। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इसे समझें। हमारी टीम ने आपकी असुविधा को कम करने के लिए हर संभव प्रयास किया है।’’

पिछले कुछ दिनों में भारतीय विमानन कंपनियों (Indian Airlines) द्वारा संचालित लगभग 40 उड़ानों (Flights) को बम की धमकियां (Bomb Threats) मिली थीं, हालांकि बाद में ये सभी झूठी साबित हुईं।

नागर विमानन मंत्रालय (Civil Aviation Ministry), विमानन कंपनियों को मिल रहीं बम की झूठी धमकियों (False Bomb Threats) की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त नियम (Strict Regulations) लागू करने की योजना बना रहा है, जिसमें अपराधियों (Perpetrators) को ‘नो-फ्लाई' सूची (No-Fly List) में डाला जा सकता है। इस सूची का मकसद उपद्रवी यात्रियों (Unruly Passengers) की पहचान करना और उन्हें विमान में चढ़ने से प्रतिबंधित करना है।

Advertisement
×