मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Vision Bihar ‘तेजस्वी प्रण’ घोषणापत्र : हर परिवार से एक को सरकारी नौकरी, वक्फ कानून पर रोक का ऐलान

Vision Bihar बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र ‘तेजस्वी प्रण’ के नाम से जारी किया, जिसमें रोजगार, सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यक अधिकारों को केंद्र में रखते हुए कई बड़े वादे किए गए हैं। मुख्यमंत्री पद के...
पटना : बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और राजद प्रमुख तेजस्वी यादव मंगलवार को पटना में बिहार विधानसभा चुनाव के लिए इंडिया गठबंधन का घोषणापत्र जारी करने के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए। -पीटीआई
Advertisement

Vision Bihar बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन ने मंगलवार को अपना घोषणापत्र ‘तेजस्वी प्रण’ के नाम से जारी किया, जिसमें रोजगार, सामाजिक न्याय और अल्पसंख्यक अधिकारों को केंद्र में रखते हुए कई बड़े वादे किए गए हैं। मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा कि यह घोषणापत्र नहीं, बिहार के पुनर्निर्माण का संकल्प है।

तेजस्वी यादव के साथ कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी और माले (लिबरेशन) महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की मौजूदगी में जारी इस घोषणा पत्र में वादा किया गया कि सरकार बनने के 20 दिन के भीतर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। तेजस्वी ने कहा, ‘यह दलों और दिलों का प्रण है। हर घोषणा जनता के प्रति वचन है, जिसे हर हाल में निभाया जाएगा।’

Advertisement

घोषणापत्र की मुख्य बातें

  1. रोजगार का बड़ा वादा: सरकार बनते ही 20 दिन के भीतर विधेयक लाकर हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
  2. सवा करोड़ रोजगार : पांच साल में सवा करोड़ युवाओं के लिए रोजगार सृजन का लक्ष्य रखा गया है।
  3. भूमिहीनों को जमीन : दलितों, पिछड़ों और अतिपिछड़ों को शहरी क्षेत्र में तीन डिसमिल तथा ग्रामीण क्षेत्र में पांच डिसमिल आवासीय भूमि दी जाएगी।
  4. वक्फ कानून पर रोक : बिहार में वक्फ (संशोधन) अधिनियम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का ऐलान।
  5. पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) : सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का वादा।
  6. शिक्षा नीति की समीक्षा : केंद्र की नई शिक्षा नीति के ‘दुष्प्रभावों’ की समीक्षा कर बिहार के अनुरूप शिक्षा व्यवस्था तैयार की जाएगी।
  7. आरक्षण में बढ़ोतरी : आरक्षण की सीमा 50 प्रतिशत से अधिक करने के लिए विधानसभा द्वारा पारित कानून को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करने की सिफारिश की जाएगी।
  8. अल्पसंख्यक सुरक्षा: सच्चर समिति की सिफारिशों को लागू करते हुए मुस्लिम समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति सुधारने का वादा।
  9. सांप्रदायिक सौहार्द: धार्मिक स्थलों की सुरक्षा, ‘हेट स्पीच’ और ‘मॉब लिंचिंग’ के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन।

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा और भ्रष्ट तंत्र ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ‘पुतला’ बनाकर रखा है। उन्होंने कहा कि ‘नीतीश जी के प्रति हमारी सहानुभूति है, लेकिन बिहार अब बदलाव चाहता है।’ महागठबंधन ने इस घोषणापत्र को ‘दिल से लिया गया प्रण’ बताया है, जिसमें विकास, रोजगार और सामाजिक समानता को केंद्र में रखा गया है। बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए मतदान दो चरणों में छह और 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

 

Advertisement
Tags :
Bihar ElectionEmploymentMahagathbandhanManifestoReservationTejashwi YadavWaqf Lawआरक्षणघोषणापत्र,तेजस्वी यादवबिहार चुनावमहागठबंधनरोजगारवक्फ कानून
Show comments