Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नगर निगम चुनाव में पटियाला में हिंसक झड़प, BJP प्रत्याशी ने किया आत्महत्या का प्रयास

Punjab MC Election Voting: झड़प में BSF जवान घायल
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
आत्महत्या का प्रयास करने वाले भाजपा नेता। निस
Advertisement

गुरतेज सिंह प्यासा/निस, पटियाला/संगरूर, 21 दिसंबर

Punjab MC Election Voting: नगर निगम चुनाव के दौरान पटियाला और आसपास के इलाकों में हिंसा और हंगामे की घटनाएं सामने आईं। पटियाला के वार्ड नंबर 34 में भाजपा उम्मीदवार सुशील नैयर ने आरोप लगाया कि चुनाव में धांधली और जाली वोटिंग हो रही है। विरोध जताते हुए उन्होंने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया और अपनी हिरासत में ले लिया। मौके पर एंबुलेंस और भाजपा नेता जयइंदर कौर भी पहुंचीं।

Advertisement

वार्ड 40 में झड़प, ईंट-पत्थर चले

पटियाला के वार्ड नंबर 40 में वोटिंग शुरू होने से पहले ही झड़प हो गई। भाजपा नेता जयइंदर कौर के अनुसार, उनके उम्मीदवार अनुज खोसला और उनके समर्थकों पर बाहरी लोगों ने पथराव किया। इस दौरान तलवार और ईंट-पत्थरों का इस्तेमाल किया गया, जिससे एक बीएसएफ जवान और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।

सूचना के बाद एसएसपी नानक सिंह मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि पोलिंग बूथ पर लगे कैमरों की जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मानसा में AAP उम्मीदवार पर हमला

मनसा जिले के सरदूलगढ़ में वार्ड नंबर 8 से आप उम्मीदवार चरण दास चरनी पर अज्ञात लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल चरण दास को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में

पटियाला और अन्य जिलों में हुई हिंसा के बाद प्रशासन और सुरक्षा बल सतर्क हैं। पुलिस ने मतदान केंद्रों पर सुरक्षा कड़ी कर दी है और आश्वासन दिया है कि सभी घटनाओं की जांच कर दोषियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा।

Advertisement
×