Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Vinod Bhatia : विनोद भाटिया ने संभाली अंबाला मंडल डीआरएम की कमान, कहा - 'विकास पर रहेगा ध्यान'

विनोद भाटिया ने संभाली अंबाला मंडल डीआरएम की कमान, कहा - 'विकास पर रहेगा ध्यान'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

जितेंद्र अग्रवाल/हप्र/अंबाला, 3 जनवरी

Vinod Bhatia : उत्तर रेलवे के अंबाला मंडल को आज नया नेतृत्व मिला, जब श्री विनोद भाटिया (आईआरटीएस) ने मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) का पदभार संभाला। उन्होंने श्री मंदीप सिंह भाटिया का स्थान लिया, जिन्होंने दो साल तीन महीने के कार्यकाल में मंडल को कुशलता से नेतृत्व प्रदान किया।

Advertisement

विनोद भाटिया, लुधियाना के निवासी, 1997 बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा (आईआरटीएस) के अधिकारी हैं। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में इंजीनियरिंग के साथ एमबीए और आईआईटी दिल्ली से पीएचडी की डिग्री प्राप्त की है। रेलवे और लॉजिस्टिक्स क्षेत्र में उनका दो दशक से अधिक का अनुभव है। हाल ही में, वे रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (सीएंडआईएस) के पद पर कार्यरत थे।

परिचालन दक्षता में विशेषज्ञता

फिरोजपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक और महाप्रबंधक/कॉनकॉर के रूप में कार्य करते हुए उन्होंने परिचालन दक्षता और प्रबंधन में विशेषज्ञता हासिल की। इसके अलावा, रेलवे बोर्ड और क्रिस में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने तकनीकी नवाचार और रणनीतिक योजना में गहरी पकड़ विकसित की।

प्राथमिकताएं और दृष्टिकोण

पदभार ग्रहण करते ही श्री भाटिया ने अधिकारियों संग बैठक कर अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं। उन्होंने कहा, “मंडल की कार्यकुशलता, आय में वृद्धि, यात्री सुविधाओं में सुधार, सुरक्षा, और बुनियादी ढांचे के विकास पर हमारा मुख्य ध्यान रहेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि तकनीकी नवाचार और सार्वजनिक प्रबंधन को और बेहतर बनाया जाएगा।

Advertisement
×