विनेश फोगाट को प्लॉट के साथ 4 करोड़ : प्रपोजल को सीएम की मंजूरी
चंडीगढ़, 22 अप्रैल (ट्रिन्यू)ओलंपियन खिलाड़ी और जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट को प्लाॅट और चार करोड़ देने संबंधी प्रपोजल पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दस्तखत कर दिए हैं।
गौर हो कि ओलंपिक खेलों में विनेश फोगाट फाइनल मुकाबले तक पहुंच गई थी। ओवरवेट होने की वजह से उसे डिस-क्वालीफाई कर दिया गया। इसके बाद भी मुख्यमंत्री ने विनेश को सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी की तरह सम्मान देने का ऐलान किया था। विधानसभा के हालिया बजट सत्र में विनेश फोगाट ने अपनी इनाम राशि का मुद्दा उठाया था। उसके बाद सरकार ने विनेश को तीन विकल्प दिए थे। पहला- 4 करोड़ रुपये नकद इनाम राशि और दूसरा हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का प्लॉट था। तीसरा विकल्प खेल विभाग में सीधे डिप्टी डायरेक्टर की नौकरी का दिया गया था। विनेश ने चार करोड़ रुपये के नकद इनाम के साथ-साथ एचएसवीपी के प्लॉट की डिमांड भी की। मुख्यमंत्री ने उनकी दोनों मांगों को मान लिया। अब मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर के बाद प्रक्रिया शुरू की जाएगी।